आज सुप्रीम कोर्ट में चुनावों के दौरान राजनीतिक पार्टियों के जनता को मुफ्त की घोषणाओं के मामले की सुनवाई हुई थी। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने इसकी अगली सुनवाई 22 अगस्त तक टाल दी है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि यहां सबसे बड़ा विषय जनता के पैसे को सही इस्तेमाल होना है जनता की खून पसीने की कमाई को सही तरीके से खर्च करना है। सु्प्रीम कोर्ट ने इस मामले में सभी पार्टियों से 20 अगस्त तक अपने सुझाव दाखिल करने का आदेश दिया है।
इससे पहले 11 अगस्त को हुई रेवड़ी कल्चर की इस सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि पार्टियों को इन पैसों का उपयोग इंफ्रास्ट्रक्चर के करना चाहिए। सुनवाई के दौरान आम आदमी पार्टी ने कहा था कि कल्याणकारी योजनाओं औऱ फ्री की रेवड़ियां बांटने में फर्क होता है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि देश की अर्थव्यवस्था के लिए ये घोषणाएं बेहद सोच-समझकर करनी होंगी। धनराशि और लोगों के कल्याण के बीच संतुलन रखना होगा।