Indore : मध्य प्रदेश में इंदौर में दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसके बाद इलाके में बम फट गया। इससे दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए। जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल यह मामला देर रात इंदौर के बडगोंड थाना क्षेत्र के बेरछा गांव का है। यहां किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। उस जगह पर स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां भी चल रही थीं। इसी दौरान एक युवक बम ले आया और भी़ड़ के बीत में बम फोड़ दिया। धमाका इतनी तेज था कि बम लाने वाले युवक समेत दो कई मौके पर मौत हो गई। वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि यह बम आर्मी रेंज में छोड़ा जाने वाला था। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं घाय़लों का अस्पताल में इलाज जारी है।