Interim Budget 2024 : नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना छठा बजट पेश करेंगी। हालांकि, चुनावी साल होने के चलते ये पूर्ण बजट की जगह अंतरिम बजट होगा। ये सीतारमण का पहला अंतरिम बजट भी है। इस बार का बजट खास है। क्योंकि लोकसभा चुनावों से ठीक पहले यह पेश किया जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार इस बजट में कई बड़ी लोकलुभावन घोषणाएं भी कर सकती है। इन घोषणाओं में सरकारी कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने का भी ऐलान हो सकता है। वहीं अंतरिम बजट में युवा, महिलाओं और किसानों पर फोकस देखने को मिलेगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगे। इससे पहले सुबह ही केंद्रीय वित्त मंत्री नार्थ ब्लॉक पहुंचीं। वहां कुछ वक्त बिताने के बाद वह बजट पेपर लेकर बाहर आईं। नार्थ ब्लॉक के गेट पर पहले से खड़े पत्रकारों को उन्होंने बजट का बस्ता दिखाया। फोटो खिंचवाया। फिर अपनी कार में बैठ कर वहां से राष्ट्रपति भवन के लिए निकल गई। राष्ट्रपति से बजट की मंजूरी लेने के बाद वह संसद में पहुंचेंगी और फिर बजट पेश करेंगी।
बजट में हो सकती हैं ये घोषणाएं
- किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली रकम 2 हजार रुपए तक बढ़ाई जा सकती है। अभी 6 हजार रुपए मिलते है, जिसे 8 हजार रुपए तक किया जा सकता है।
- सरकार इनकम टैक्स के सेक्शन 80सी के तहत मिलने वाली टैक्स छूट को बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए कर सकती है। अभी सेक्शन 80सी के तहत लिमिट 1.5 लाख रुपए है।
- आयुष्मान भारत योजना के तहत बीमा कवर को दोगुना कर 10 लाख रुपए किया जा सकता है। इस योजना में अभी 5 लाख रुपए तक का इलाज फ्री में मिलता है।
- सरकारी कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने का भी ऐलान हो सकता है।
- अंतरिम बजट में युवा, महिलाओं और किसानों को लेकर भी कई घोषणाएं संभव है।
मोदी सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी बजट
संसद के बजट सत्र की शुरुआत से पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनाव से पहले पूर्ण बजट पेश नहीं करने की परंपरा रही है और उनकी सरकार भी ऐसा ही करेगी। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सरकार के इरादे के खाके के साथ बजट पेश करेंगी। लोकसभा चुनाव से पहले पेश किया जाने वाला यह अंतरिम बजट मोदी सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी बजट है। ऐसे में इसके लोक-लुभावन होने की उम्मीद जताई जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें:-अंतरिम बजट में होगा चुनावी राग! किसानों-महिलाओं के लिए अहम घोषणाएं संभव, सियासी गणित पर नजर…