Kota : जे. के. लोन अस्पताल का अधीक्षक 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Kota : ACB ने कोटा में बड़ी कार्रवाई की है। यहां के जे.के.लोन अस्पताल ( J.K. Lone Hospital ) के अधीक्षक को 50 हजार की…

acb 5 | Sach Bedhadak

Kota : ACB ने कोटा में बड़ी कार्रवाई की है। यहां के जे.के.लोन अस्पताल ( J.K. Lone Hospital ) के अधीक्षक को 50 हजार की रिश्वत लेते ACB ने ट्रैप किया। जिसके बाद आरोपी डॉक्टर हीरालाल मीणा को गिरफ्तार किया गया। ACB महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ACB की कोटा इकाई के समक्ष परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी फर्म द्वारा जे.के.लोन अस्पताल में करवाए गए कार्यों के बकाया 30 लाख रुपए के बिलों को पास करना था।

बिलों को पास कराने के एवज में मांगे 1 लाख 70 हजार रुपए

लेकिन इन बिलों को पास कराने के एवज में अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर हीरालाल मीणा ने परिवादी से 1 लाख 70 हजार की रिश्वत मांगी थी। पैसे न देने पर उसे परेशान कर रहा था। इस मामले की शिकायत परिवादी ने ACB से की। जिसके बाद ACB, कोटा के पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव के सुपरविजन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में मामले की जांच पड़ताल की गई।

जिसके बाद पुलिस निरीक्षक अजीत बगड़ोलिया और उनकी टीम ने आरोपी डॉक्टर हीरालाल मीणा को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। ACB के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की गई। अब ACB आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *