टीम इंडिया के लिए नया साल मतलब 2024 काफी उथल-पुथल भरा रहने वाला है। क्योंकि नए साल में भारतीय टीम पर कई सारे दबाव देखने को मिलेंगे। लेकिन इन सबसे बीच कुछ ऐसे भी मुद्दे रहने वाले हैं, जो 2024 के अंत तक भी खत्म हो जाएं, इसकी कोई गारंटी नहीं है। इसमें पहला भारतीय टीम को आईसीसी ट्रॉफी जीतना एक खास मुद्दा रहेगा। इसके बाद दूसरा बड़ा मुद्दा भारतीय टीम का परमानेंट कप्तान कौन होगा? तीसरा मुद्दा यह रहने वाला है, जो आखिर तक खत्म हो, ऐसा संभव नहीं लगता।
यह खबर भी पढ़ें:– Usman Khawaja की अपील को ICC ने किया खारिज, इजराइल-हमास युद्ध से जुड़े लोगो लगाने की मांगी थी अनुमति
ये मुद्दे साल के आखिर तक बने रहेंगे
तीसरा और सबसे बड़ा मुद्दा सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ईशात शर्मा के करियर को लेकर कुछ सवाल साल के आखिरी तक बने रहेंगे। आइए जानते हैं इन सभी मुद्दों के बारे में…
भारत के पास ICC Trophy जीतने का मौका
टीम इंडिया ने 2013 के बाद से अभी तक कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीती है। इस दौरान टीम इंडिया कई बार सेमीफाइनल तो कई बार फाइनल तक पहुंची है, लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लगी है, लेकिन 2024 में भारतीय टीम के पास यह रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है, बता दें कि जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है।
यह वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होगा। यहां टीम इंडिया 11 साल बाद आईसीसी खिताब जीतने का सपना पूरा कर सकती है। बता दें कि 2013 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को बर्मिंघम में हराकर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी, जबकि 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया जीत से एक कदम दूर रह गई, उसे ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है। टीम इंडिया 2013 के बाद से 10 आईसीसी टूर्नामेंट में 9 बार नॉकआउट राउंड में बाहर हुई है। मतलब इस दौरान टीम 9 बार सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंची है।
कौन होगा भारतीय टीम का परमानेंट कप्तान
विराट कोहली ने जनवरी 2022 में कप्तानी को अलविदा कर दिया था, तब रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेंट की कमान सौंपी गई थी, इसके बाद टीम ने टी20 वर्ल्ड कप गंवाया तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी20 फार्मेंट में नए कप्तान आजमाना शुरू किया। इस दौरान हार्दिक पांडया, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, ऋतुराज गायकवाड़ और सूर्यकुमार यादव को तक कप्तानी सौंपी गई। वनडे वर्ल्ड कप में पांड्या चोटिल हुए थे। उनकी गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार ने टी20 में कमान संभाली। जबकि बतौर वनडे कप्तान केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भेजा। टेस्ट में रोहित शर्मा ही कप्तानी संभाल रहे हैं। ऐसे में बीसीसीआई को 2024 में परमानेंट कप्तान खोजना होगा, यह एक बड़ी चुनौती रहेगी।
रोहित, कोहली अश्विन का संन्यास
टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली के लिए 2024 काफी निर्णायक रहने वाला है। साल 2024 के आखिरी तक इनमें से ज्यादातर अपने करियर पर विराम लगा सकते हैं। अगर कोई भी प्लेयर अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहता हैं, तो उन्हें किसी एक या दो फॉर्मेट तक सीमित रहना पड़ सकता है।