Shaheen Afridi vs David Warner : पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया है और उन्होंने 164 रनों की शानदार पारी खेली है। बता दें कि पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 487 रन बनाए थे। अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे वॉर्नर ने अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है। वॉर्नर ने तेज गति से बल्लेबाजी कर पाकिस्तानी गेंदबाजों के होश उड़ा दिए हैं। खासतौर पर जिस प्रकार से वॉर्नर ने शाहीन की गेंद पर बैठकर छक्का जड़ा है उसे देखकर पाकिस्तानी गेंदबाजों के होश उड़ गए है।
यह खबर भी पढ़ें:– क्या विराट कोहली तोड़ पाएंगे सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड? ब्रायन लारा ने की बड़ी भविष्यवाणी
डेविड वॉर्नर ने बैठकर मारा हैरतअंगेज छक्का
शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर डेविड वॉर्नर ने जिस अंदाज में बैठकर हैरतअंगेज छक्का मारा है, उसे देखकर फैंस सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। शाहीन की गेंद पर इस प्रकार से छक्का लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है। इस शॉट को देखकर लोग कह रहे है कि यह डेविड वॉर्नर का पागलपन वाला शॉट है। बता दें कि डेविड वॉर्नर ने 211 गेंदों में 164 रन बनाए है जिसमें 16 चौके और 4 छक्के शामिल है।
Tired of the conventional, David Warner's 12th boundary of the first session was nothing short of inventive! ????#AUSvPAK @nrmainsurance #PlayOfTheDay pic.twitter.com/8ih9vnjhUj
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 14, 2023
जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान टीम : शान मसूद (कप्तान), इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, सऊद शकील, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, आमिर जमाल और खुर्रम शहजाद
ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड