Redmi K70 Pro : चाइना की जानी-मानी पोपुलर कंपनी Xiaomi की सब-ब्रांड Redmi K70, Redmi K70e और Redmi K70 Pro को लॉन्च कर दिया है। कंपनी Redmi K70, Redmi K70e और Redmi K70 Pro को पेश किया है। बता दें कि यह पिछले साल आई Redmi K60 की सेक्सेसर है। इस सीरीज के 2 मॉडल Redmi K70 Pro में कई स्पेसिफिकेशंस समान हैं, जबकि कुछ जगह समान अंतर देखने को मिलता है। दोनों ही स्मार्टफोन 6.67 इंच के टीएसई सी8 OLED डिस्प्ले से लैस हैं जिसमें 2 K रिजॉल्यूशन सपोर्ट है और 120 Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। आइए जानते हैं Redmi K70 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में…
यह खबर भी पढ़ें:-48MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ भारत में जल्दी ही लॉन्च होगा OnePlus 12? जानिए अनुमानित
Redmi K70, K70 Pro कीमत और दमदार फीचर
इस स्मार्टफोन को 4 कलर वेरिएंट्स में उतारा गया है जिसमें ब्लैक, ग्लेशियर सिल्वर, बैम्बू मून ब्लू और लाइट पर्पल शामिल है। Redmi K70 के 12 जीबी रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत सीएनवाई 2499 यानी 29700 रुपए, 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत सीएनवाई 2,699 यानी 32,100 रुपये,
16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत सीएनवाई 2,999 यानी 35,300 रुपये और 16 जीबी रैम और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत सीएनवाई 3,399 लगभग 40,000 रुपये है।
उसी प्रकार Redmi K70 Pro का स्टैंडर्ड वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ सीएनवाई 3299 यानी 39300 रुपए में शुरु होता है। वहीं इस डिवाइस में 24 जीबी रैम और 1टीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत सीएनवाई 4399 यानी 52400 रुपए है।
Redmi K70, K70 Pro स्पेसिफिकेशन
Redmi K70 और K70 Pro में 6.67 इंच 2K डिस्प्ले है, जिसमें टीसीएल सी8 ओलेड पैनल है। यह 120 Hz रिफ्रेश रेट और 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन में एचडीआर10+ और डॉल्बी विजन का सपोर्ट दिया गया है। डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। दोनों ही फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा और OIS सपोर्ट भी है। सेकेंडरी कैमरा में अंतर आ जाता है। रेडमी के70 में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस है और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है। इन दोनों फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
Redmi K70 में Snapdragon 8 Gen 2 SoC दिया गया है, जबकि रेडमी के70 प्रो में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है। इनमें 5000 mm2 हीट डेसिपेशन दी गई है। इन दोनों डिवाइसेज में 5000mAh बैटरी है, जिसके साथ में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।