चीन की जानी-मानी कंपनी वीवो ने अपने घरेलू बाजार में Vivo Y12 को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन 2 कलर ऑप्शंस में आने वाले इस फोन में मीडियाटेक का हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। 5000mAh की बैटरी के साथ इसमें 15 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करता है और क्या खासियत हैं इस स्मार्टफोन में…
यह खबर भी पढ़ें:– 100X डिजिटल जूम के साथ iQoo 12 Pro, iQoo 12 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और दमदार फीचर्स
Vivo Y12 की कीमत
वीवो वाई12 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल के दाम 999 युआन मतलब 11900 रुपए हैं। इसे वाइल्ड ग्रीन और क्रिस्टल पर्पल कलर ऑप्शंस में लाया गया है। चीन में इस स्मार्टफोन को जल्दी खरीदा जा सकेगा, भारतीय बाजार में इसकी लॉन्चिंग के बारे में कोई ऑफिशियली घोषणा नहीं की है।
Vivo Y12 के फीचर्स
वीवो वाई12 में 6.56 इंच का डिस्प्ले है। यह HD+1612×720पिक्सल) रेजॉलूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है। Vivo Y12 में मीडियाटेक का हीलियो G85 प्रोसेसर है। 6जीबी रैम इसमें दी गई है, जिसे एक्सटेंडेट फीचर के जरिए और 6 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक खींचा जा सकता है।
Vivo Y12 एंड्रॉयड 13OS पर चलता है, जिसमें Origin Os 3.0 की लेयर है। इस फोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ में 2 मेगापिक्सल का हेप्थ सेंसर और एलईडी प्लैश दिया गया है। सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा फोन है। 5000mAh की बैटरी के साथ इसमें 15 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करता है।