Rajasthan Election 2023: होम वोटिंग करने का आखिरी मौका कल, अब तक जयपुर में 6 हजार 970 लोगों ने किया मतदान

जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों में 6 हजार 970 मतदाताओं ने होम वोटिंग के तहत घर से मतदान किया। जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि होम वोटिंग के लिए जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 7 हजार 230 पंजीकृत थे जिनमें से 6 हजार 970 ने अपने से ही मतदान किया।

Rajasthan Police 2023 11 20T115629.764 | Sach Bedhadak

Rajasthan Election 2023: जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों में 6 हजार 970 मतदाताओं ने होम वोटिंग के तहत घर से मतदान किया। जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि होम वोटिंग के लिए जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 7 हजार 230 पंजीकृत थे जिनमें से 6 हजार 970 ने अपने से ही मतदान किया। बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना में 14 नवंबर से 19 नवंबर तक 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं को विधानसभा चुनाव के लिए घर पर मतदान करने की सुविधा दी गई।

वोटिंग से पहले 91 मतदाताओं का निधन

होम वोटिंग के लिए पंजीकृत 91 मतदाताओं का निधन हुआ वहीं, 169 मतदाता अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि होम वोटिंग के अंतिम दिन 145 मतदाताओं ने मतदान किया। फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में 19 एवं मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 136 वोटर्स ने होम वोटिंग सुविधा का लाभ उठाया।

होम वोटिंग में कहां कितना मतदान

उन्होंने बताया कि अब तक कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 306, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में 226, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 294, चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 335, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में 226, दूदू विधानसभा क्षेत्र में 336, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 660, आमेर विधानसभा क्षेत्र में 302, जमवारागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 244, हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 348 एवं विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 271 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

वहीं, सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में 633, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 303, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में 343, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 615, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 319, बगरू विधानसभा क्षेत्र में 466, बस्सी विधानसभा क्षेत्र में 244, चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 499 मतदाताओं ने घर से ही मतदान सुविधा का लाभ उठाया।

गौरतलब है कि जयपुर जिले की कुल 19 विधानसभा क्षेत्रों में 6328 के 80 वर्ष से अधिक एवं 902 विशेष योग्यजन मतदाताओं ने होम वोटिंग के लिए पंजीकरण करवाया था।

वोटिंग का ये आखिरी मौका

निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 20 और 21 नवंबर को भी अगर वोटर अनुपस्थित रहता है। वह आगे वोटिंग नहीं कर पाएगा। उसका वोट अनुपस्थित स्थिति में माना जाएगा। 25 नवंबर को भी वह वोटिंग नहीं कर सकेगा।