Rajasthan Election 2023: आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की है। मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में सामान्य मतदाता, सर्विस वोटर्स एवं होम वोटिंग सहित अन्य चुनावी बिन्दुओं को लेकर बैठक आयोजित हुई।
बुजुर्ग और दिव्यांगों को मिलेगी सुविधा
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 6 हजार 328 बुजुर्ग मतदाताओं जिनकी आयु 80 वर्ष से अधिक है एवं 902 दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।
राजधानी में कुल 50 लाख 95 हजार 362 मतदाता
उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जिले के कुल 50 लाख 95 हजार 362 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 26 लाख 59 हजार 326 पुरुष मतदाता, 24 लाख 35 हजार 960 महिला मतदाताओं के साथ साथ 76 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में कुल 10 हजार 413 सर्विस वोटर्स हैं जिसमें 9 हजार 988 पुरुष एवं 425 महिला सर्विस वोटर शामिल हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 454 कार्मिक आवश्यक सेवाओं में एवं 44 हजार 664 कार्मिक एवं अधिकारी चुनावी ड्यूटी में नियोजित किये गए हैं।