AUS vs AFG World Cup 2023 : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 39वां मुकाबला अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 292 रनों का टारगेट दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए है। ओपनर बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा है।
यह खबर भी पढ़ें:-IND vs SA : भारत की तूफानी पारी, विराट ने बर्थडे पर दिया शतक का गिफ्ट, दक्षिण अफ्रीका को दिया 337 रन का लक्ष्य
जादरान ने ठोका शतक, राशिद ने भी मचाई तबाही
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इब्राहिम जादरान ने शानदार शतक जड़ा है, उन्होंने नाबाद 143 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 129 रनों की जिम्मेदाराना पारी खेली है। इनके अलावा आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी करने आए राशिद खान ने भी कहर बरपाया है, उन्होंने 18 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 35 रन बनाए है। रहमानुल्लाह गुरबाज 21, रहमत शाह 30 रन, हशमतुल्लाह शाहिदी 26, अज़मतुल्लाह उमरजैक 22, मोहम्मद नबी 12 रनों का योगदान दिया है।
जोश हेजलवुड ने चटकाए 2 विकेट
अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 9 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे है। इनके अलावा मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा ने भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे है।
जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलियाई टीम : पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।
अफगानिस्तान की टीम : हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद और नवीन उल हक।