Rajasthan Election 2023: देर रात कांग्रेस ने छठी सूची जारी कर दी है। शनिवार रात जारी हुई सूची में कुल 23 सीटों पर स्थिति साफ कर दी है। इसके साथ ही कांग्रेस अब तक 179 सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है। छठी सूची में कांग्रेस ने 23 प्रत्याशियों में से 11 नये चेहरों को मौका दिया है। सच बेधड़क ने इन 11 नामों में से कई नामों पर पहले ही मुहर लगा दी थी।
कांग्रेस की छठी सूची में 11 सीटों पर नए चेहरों को मौका
• संगरिया से पायलट समर्थक युवा नेता अभिमन्यू पूनिया
• भादरा से अजीत बेनीवाल
• पिलानी से पीतराम काला
• चौमूं से डॉ शिखा मील बराला
• हवामहल से आरआर तिवारी
• अलवर शहर से अजय अग्रवाल
• मालपुरा से घासीलाल चौधरी
• मेड़ता से शिवरतन वाल्मीकी
• फलौदी से प्रकाश छंगाणी
• सूरसागर से शहजाद खान
• चौरासी से ताराचंद भगौरा
• भीलवाड़ा से ओम नारायनीवाल
अब तक कांग्रेस ने जारी की 6 लिस्ट
कांग्रेस ने पहली सूची में 33, दूसरी सूची में 43, तीसरी सूची में 19, चौथी सूची में 56 और पांचवीं सूची में 5 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। अब तक 200 विधानसभा सीटों में से 179 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है। अब 21 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा होनी बाकी है।