World Cup 2023 Points : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी दिग्गज टीमों को हराकर सेमीफाइनल की दहलीज पर खड़ी हुई है। शुक्रवार को खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने नीदरलैंड को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट में चौथी जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद अफगानिस्तान ने प्वाइंट्स टेबल में बड़ी उलटफेर करते हुए 5वें नंबर पर पहुंच गई है। जहां पहले पाकिस्तान मौजूद थी। जहां पहले पाकिस्तान मौजूद थी। 44 जीत के बाद अफगानिस्तान टीम के पास न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बराबर 8 प्वाइंट्स हो गए हैं। वहीं डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड 10वें नंबर पर पहुंच गई। क्रिकेट इतिहास में ऐसी दुर्दशा इंग्लैंड की शायद कभी हुई होगी।
यह खबर भी पढ़ें:– World Cup 2023: नंबर वन से कैसे जीरो बन गई पाकिस्तान टीम, बर्बादी से जुड़ा है भारत का कनेक्शन, यहां समझे
बता दें कि अफगानिस्तान ने इस टूर्नामेंट में अब तक 7 मैच खेल हैं, जिसमें टीम ने 4 शानदार जीत अपने नाम दर्ज की है। वहीं अफगानिस्तान से नीचे छठे नंबर पर मौजूद पाकिस्तान ने 7 में से 3 मैचों में की जीत दर्ज की है। ऐसे में अफगानिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार है और पाकिस्तान का पत्ता पूरी तरह से कट सकता है।
टॉप-4 में नहीं हुआ कोई बदलाव
अफगानिस्तान की 7 विकेट से जीत के बाद आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स में बड़ा फेरबदल जरूर हुआ है, लेकिन टॉप-4 में मेजबान भारत 14 प्वाइंट्स के साथ पहली सेमीफाइनलिस्ट बन अव्वल नंबर पर है। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका 12 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर बरकरार है, फिर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड 8-8 प्वाइंट्स के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया का नेट रनरेट न्यूजीलैंड से बेहतर है, जिसकी वजह से कीवी टीम से
ऊपर है।
जानिए अन्य टीमों प्वाइंट्स टेबल में हाल
टॉप-4 के आगे अफगानिस्तान 8 प्वाइंट्स और नेगेटिव-0.330 के नेट रनरेट के साथ पांचवें नंबर पर है। इसके बाद पाकिस्तान 6 प्वाइंट्स और निगेटिव -0.024 नेट रनरेट के साथ छठे नंबर पर पहुंच गई है, श्रीलंका 4 प्वाइंट्स और निगेटिव -1.162 के नेटरेट के साथ 7वें नंबर पर है, नीदरलैंड्स 4 प्वाइंट्स और निगेटिव 1.398 के नेट रनरेट के साथ आठवें, एलिमिनेट हो चुकी बांग्लादेश 9वें और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड 2 प्वाइंट्स के साथ 10वें नंबर पर है। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की ऐसी हालत क्रिकेट इतिहास में शायद कभी नहीं हुई होगी।