इंडो यूएस बायो-टेक लिमिटेड के शेयरों ने आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। यह शेयर मंगलवार को 8.30% तक चढ़कर 295 रुपए पर पहुंच गया है, कंपनी के शेयर आज एक्स बोनस में कारोबार कर रहे हैं। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 1:1 के रेशियों में बोनस शेयर का ऐलान किया था। साल 2023 में इस शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इंडो यूएस बायो-टेक के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 585 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 88 रुपए है। वहीं कंपनी का मॉर्केट कैप 295 करोड़ रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:- Multibagger Stock : 2 बोनस शेयर पर 1 बोनस शेयर बांट रही कंपनी, पिछले 3 साल में दिया 3180% का मल्टीबैगर रिटर्न
कंपनी ने किया रिकॉर्ड डेट की घोषणा
इंडो यूएस बायो-टेक लिमिटेड ने शेयर बाजार को बोनस शेयर जारी करने के बारे में सूचित करते हुए कहा है कि बोर्ड मेंबर ने 7 जुलाई 2023 को हुई अपनी बैठक में हर शेयर पर 1 बोनस शेयर देने की सिफारिश की है। कंपनी के निदेशक मंडल ने पहले रिकॉर्ड डेट 25 अगस्त 2023 तय की थी। हालांकि, उन्होंने बोनस शेयर रिकॉर्ड डेट को रिवाइज कर 29 अगस्त 2023 कर दिया।
सालभर में तिगुनी की रकम
इंडो यूएस बायो-टेक लिमिटेड के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 30 अगस्त 2022 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर यह शेयर 88.20 रुपए के भाव था। वर्तमान में यह शेयर बीएसई पर बढ़कर 295 रुपए पर पहुंच गई है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 235 फीसदी का मल्टीबगैर रिटर्न दिया है। अगर कोई निवेशक 1 साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपए का दांव खेलता और अपने निवेश को बनाए रखता तो मौजूदा वक्त में वो 3 लाख रुपए से अधिक का मालिक होता।
जानिए कंपनी के शेयरों की प्राइस हिस्ट्री
इंडो यूएस बायो-टेक के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। पिछले एक महीने में इस शेयर ने 12.24% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 6 महीने में यह शेयर 25.10% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। YTD पर यह शेयर इस साल 99.87% तक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले 5 सालों में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 579.55% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।