(कौशल शर्मा) Churu News: चूरु जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव गाजसर में नगर परिषद व राजकीय भरतिया अस्पताल द्वारा बायो मेडिकल वेस्ट व ठोस कचरा डाले जाने की वजह से फैल रहें संक्रमण से राष्ट्रीय पक्षी मोर, नीलगाय व पक्षियों में आई फ्लू बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में सरपंच सुरेंद्र प्रजापत ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा व समस्या के समाधान की बात रखी है।
गांव में रहना हो गया दूभर
ग्रामीण ने बताया कि वन भूमि पर डाले जा रहे बायोमेडिकल वेस्ट कचरा हमारे गांव में डाला जा रहा है जिसके कारण गांव में बहुत सी बीमारियां फैल रही है। जिसकी वजह से गांव में बीमारियां बढ़ती जा रही है लोगों का गांव में रहना दूभर हो गया है और पशु पक्षियों में भी इसका दुष्प्रभाव देखा जा रहा है।
बायोमेडिकल कचरे की वजह हो रही समस्या
ग्रामीण सतीश प्रजापत का कहना है कि बायोमेडिकल वेस्ट व ठोस कचरे की वजह से गांव में बहुत सी बीमारियां फैल रही है। जिला कलेक्टर को हमारे द्वारा ज्ञापन दिया गया है उन्होने हमे CMHO के पास जाने के लिए कहा है।
कंपनी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग
ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग से मिलकर नगर परिषद व बायोमेडिकल वेस्ट डालने वाली कंपनी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन देने के दौरान सरपंच सुरेंद्र प्रजापत, विक्रम सिंह, सतीश कुमार, मुकेश, भागीरथ, हेतराम, लालचंद, विकाश, बनवारी लाल, रमजान, अनवर, महबूब सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।