जयपुर। राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इससे पहले ही नेताओं का पाला बदलने का दौर भी शुरु हो गया है। इसी क्रम में शनिवार को कई पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। राजस्थान बीजेपी प्रभारी अरुण सिंह ने 16 चेहरों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। मीडिया से बात करते हुए अरुण सिंह ने कहा कि बीजेपी के प्रति ‘अधिक से अधिक लोग’ विश्वास दिखा रहे हैं।
इन 16 लोगों ने थामा बीजेपी का दामन
जयपुर बीजेपी कार्यालय पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले प्रमुख चेहरों में पूर्व विधायक मोतीलाल खरेरा, अनिता कटारा, गोपीचंद गुर्जर, सेवानिवृत्त न्यायाधीश किशन लाल गुर्जर, मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी पवन कुमार जैन, कांग्रेस नेता मृदुरेखा चौधरी शामिल है।
पार्टी की नीतियों पर लोगों का विश्वास- सिंह
प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा, ’16 नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता आज बीजेपी में शामिल हुए हैं, कई लोग पहले भी पार्टी में शामिल हुए थे और यह भविष्य में भी जारी रहेगा, क्योंकि अधिक से अधिक लोग पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों में विश्वास दिखा रहे हैं’
नेता प्रतिपक्ष का सरकार पर तंज
इधर मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य सरकार को स्मार्टफोन बांटकर महिलाओं को खुश करने के बजाय उनकी सुरक्षा पर जवाब देना चाहिए।