जेटीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (JTL Industries Ltd) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि यह शेयर 21 मार्च 2020 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 14.50 रुपए के भाव था, जो 8 अगस्त 2023 को बढ़कर 400 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 2700 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। जेटीएल इंडस्ट्रीज के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 413 रुपए है और 52 वीक में सबसे लो लेवल 282 रुपए है। वहीं कंपनी का मॉर्केट कैप 3384 करोड़ रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:-रोज 100 रुपए का निवेश कर बने करोड़पति, यहां इंवेस्ट करने पर मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न
एक्सपर्ट बोक्रर ने दी ‘Buy’रेटिंग
फाइनेंशियली ईयर 2023-24 के लिए तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद एक्सिस सिक्योरिटीज ने पिछले 3 सालों में 2700 फीसदी की बढ़ोतरी के बावजूद इस मल्टीबैगर शेयर को ‘Buy’रेटिंग दी है। एक्सिस सिक्योरिटीज रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, यह मल्टीबैगर शेयर आगामी कुछ महीनों में 500 रुपए के करीब जा सकता है।
एक्सिस सिक्योरिटीज ने कही ये बड़ी बात
एक्सिस सिक्योरिटीज ने बताया है कि फाईनेंशियली ईयर के लिए हमारा EBITDA अनुमान 3 फीसदी है, जो पहली तिमाही के फाइनेंशियनली ईयर24 के आकड़ों पर निर्धारित है, लेकिन FY25/26 अनुमानों को हमारे 27 जून 2023 की शुरुआत से काफी ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है।
ब्रोकरेज ने आगे कहा कि जेटीएल इंडस्ट्रहज (JTL) का ईबीआईटीडीए उम्मीद से अधिक इन्वेंट्री घाटे की वजह अनुमान से चूक गया। एक्सि सिक्योंरिटीज ने कहा है कि , हम स्टॉक पर अपनी खरीद रेटिंग बनाए रखते हैं। अगामी कुछ महीनों में यह शेयर 500 रुपए के करीब पहुंच जायेगा। जेटीएल को 22 गुना पर वैल्यू देते हैं।