IND vs WI : वेस्टइंडीज ने दूसरे टी-20 में भारत को 2 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

IND vs WI : वेस्टइंडीज ने 5 मैचों की सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत को 2 विकेट से हरा दिया है। टी-20 के…

westindia 01 | Sach Bedhadak

IND vs WI : वेस्टइंडीज ने 5 मैचों की सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत को 2 विकेट से हरा दिया है। टी-20 के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में लगातार 2 मैच गंवाए हैं। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या वेस्टइंडीज से लगातार 2 मैच हारने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए है। बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सिर्फ 7 रन बनाकर शुभमन गिल पवेलियन लौट गए। इसके बाद कायली मेयर्स ने सूर्यकुमार यादव को 1 रन पर रन ऑउट कर पवेलियन भेज दिया। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन तिलक वर्मा (51) ने बनाए है।

यह खबर भी पढ़ें:- आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का नया पोस्टर जारी किया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत करेगी अभियान की शुरुआत

tilak verma 02 1 | Sach Bedhadak

तिलक वर्मा ने जड़ी फिफ्टी
भारतीय टीम की खराब स्थिती के बावजूद तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन किया। उन्होंने 41 गेंदों में 124.39 की स्टाइक रन रेट से 51 रनों की पारी जिम्मेदार पारी खेली। तिलक वर्मा ने पहले टी-20 मुकाबले में 39 रनों की शानदार पारी खेली थी। बता दें कि तिलक वर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार बल्लेबाज है।

tilak verma 01 | Sach Bedhadak

भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 153 रनों टारगेट

भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए केरिबीयाई टीम 18.5 ओवर में लक्ष्य का हासिल कर लिया। इंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन ने बनाए। उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए है। इसके अलावा रोवमैन पॉवेल (21) और शिम्रोन हेटमायर (22) रनों का सहयोग दिया।

जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज टीम :काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ और ओबेड मैकॉय।

भारतीय टीम: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार और रवि बिश्नोई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *