National Herald Case : नेशनल हेराल्ड केस में आज फिर ED सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी। उन्हें साढ़े 11 बजे दिल्ली स्थित ED दफ्तर बुलाया गया है। इससे पहले 21 जुलाई को सोनिया गांधी से ED ने 3 घंटे तक सवाल-जवाब किए थे। तब कांग्रेसे ने पूरे देश में सत्या्रह किया था। आज भी कांग्रेस ने देश भर में सत्याग्रह का आह्वान किया है। महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के पास कांग्रेस प्रदर्शन करेगी। इसके अलावा दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में नेताओं का जमावड़ा लगेगा।
कांग्रेस ने राजघाट पर भी प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी। लेकिन दिल्ली पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी। बता दें कि इस मामले में ईडी ने सोनिया, राहुल समेत कंपनी से जुड़े कई अन्य कांग्रेस नेताओं पर पीएमएलए (PMLA) के तहत मामला दर्ज किया है। ईडी नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से पूछताछ हो रही है।
वहीं आज सुबह दस बजे अजय माकन प्रेस कांफ्रेस करेंगे। दूसरी तरफ सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ के बाहर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।