Multibagger Stocks: सनफ्नैग आयरन एंड स्टील लिमिटेड (Sunflag Iron and Steel Co Ltd) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 3 अप्रैल 2020 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 23.55 रुपए के भाव है। जो 8 जुलाई 2023 को बीएसई पर यह बढ़कर 190 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 620 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर कोई निवेशक साल 2020 में कंपनी के शेयरों में एक लाख रुपए का निवेश करता तो मौजूदा वक्त में वो 8.29 लाख रुपए का मालिक होता। सनफ्नैग आयरन एंड स्टील लिमिटेड के शेयरों में 52 वीक का हाई लेवल 200.95 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 78.90 रुपए है। वहीं कपंनी का मॉर्केट कैप 3386 करोड़ रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:-903 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बने कंपनी के शेयर, 20% तेजी के साथ लगा अपर सर्किट
22 साल में निवेशकों को बनाया करोड़पति
सनफ्नैग आयरन एंड स्टील लिमिटेड के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। बता दें कि 26 जुलाई 2021 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 1.90 रुपए के भाव था। जो 8 जुलाई 2023 को 3.78% की तेजी के साथ 195 रुपए पर पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान निवेशकों की पूंजी 9926 फीसदी बढ़ गई है। अगर कोई व्यक्ति साल 2001 में इस कंपनी के शेयरों पर एक लाख का निवेश किया होता तो मौजूदा वक्त में वो करोड़पति होता।
1 एक साल में बनाया मालामाल
बता दें कि 8 जुलाई 2022 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 80.35 के भाव था, जो 8 जुलाई 2023 को बढ़कर 195 रुपए पर पहुंच गया है। इसके बाद खरीदारी बढ़ी और एक साल में यह 142.69% फीसदी उछलकर आज यानी 8 जुलाई 2023 को 195 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। सालभर में यह शेयर अपने निवेशकों की रकम को दौगुना कर दिया है।
जानिए क्या काम करती है कंपनी?
सनफ्लैग आयरन एंड स्टील लिमिटेड का कारोबार स्टील के प्रोडक्ट्स बनाने का काम करती है। इस कंपनी का स्टील, सिंथेटिक धागे और बिना बुने हुए कपड़े का कारोबार दुनियाभर में फैला हुआ है। यह कंपनी सालाना 5 लाख टन की उत्पादन क्षमता वाले हाई क्वालिटी के स्टील प्रोडक्ट्स का प्लांट ऑपरेट करती है।