Palanhar Yojana: जयपुर। गहलोत सरकार गुड गवर्नेंस की संकल्पना को साकार करते हुए प्रदेशवासियों को लगातार राहत देने में लगी हुई है। इसी कड़ी में आज पालनहार योजना के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 5 लाख 91 हजार 730 लाभार्थियों के बैंक खातों में 87 करोड़ 36 लाख 56 हजार 750 रुपए ट्रांसफर करेंगे। जिसके साथ ही ‘राहत’ के इतिहास में एक और नया अध्याय जुड़ जाएगा। जानकारी के मुताबिक सीएम आवास पर दोपहर 12 बजे आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत वीडियो कांफ्रेंस के जरिये प्रदेश के सभी जिलों के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। इस मौके पर वो पालनहार योजना के 5 लाख 91 हजार 730 लाभार्थियों के बैंक खातों में 87 करोड़ 36 लाख 56 हजार 750 रुपए एक साथ ट्रांसफर करेंगे।
प्रदेश में अनाथ, देखरेख व संरक्षण की श्रेणी में आने वाले बालक और बालिकाओं की परिवार के अंदर ही समुचित देखरेख, संरक्षण एवं शिक्षा सुनिश्चित हो सके, इसके लिए पालनहार योजना संचालित है। योजना के तहत इन बच्चों का पालन-पोषण करने वाले व्यक्ति को बच्चों की शिक्षा, खाने-पीने और कपड़ों की व्यवस्था के लिए प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाती है। बता दें सीएम गहलोत ने वर्ष 2023-24 के बजट में पालनहार योजना में 0 से 6 वर्ष आयु के बच्चों के लिए प्रतिमाह दी जाने वाली सहायता राशि 500 से बढ़ाकर 750 रुपए प्रतिमाह तथा 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग को देय राशि एक हजार से बढ़ाकर 1500 रुपए प्रतिमाह करने की घोषणा की थी। गहलोत राज में इस योजना पर 2516 करोड़ रूपए खर्च किए जा चुके हैं।
इन जिलों में इतने लाभार्थियों को मिलेगा लाभ
लाभार्थी उत्सव के दौरान अजमेर जिले के 29,377, अलवर के 33,649, बांसवाड़ा के 16,034, बारां के 9,037, बाड़मेर के 21,035, भरतपुर के 27,599, भीलवाड़ा के 22,021, बीकानेर के 14,159, बूंदी के 11,807, चित्तौड़गढ़ के 13,446, चूरू के 12,923, दौसा के 29,004, धौलपुर के 17,207, डूंगरपुर के 13,294, हनुमानगढ़ के 11,629, जयपुर के 36,892, जैसलमेर के 4,651, जालोर के 17,048 तथा झालावाड़ के 13,750 लाभार्थियों के खातों में लाभ हस्तांतरित किया जाएगा।
इसी प्रकार झुन्झुनूं के 13,458, जोधपुर के 33,406, करौली के 17,323, कोटा के 11,329, नागौर के 30,284, पाली के 18,744, प्रतापगढ़ के 8,214, राजसमंद के 13,728, सवाई माधोपुर के 10,018, सीकर के 15,503, सिरोही के 13,581, श्रीगंगानगर के 14,146, टोंक के 14,831 और उदयपुर के 22,963 लाभार्थियों को लाभ का प्रत्यक्ष हस्तांतरण किया जाएगा।
किन को मिलता है पालनहार योजना का लाभ
अनाथ बच्चे, न्यायिक प्रक्रिया से मृत्यु दण्ड, आजीवन कारावास प्राप्त माता-पिता के बच्चे, पेंशन प्राप्त कर रही विधवा माता के बच्चे, पुनर्विवाहित विधवा माता के बच्चे, एच.आई.वी.एड्स से पीड़ित माता-पिता के बच्चे, कुष्ठ रोग से पीड़ित माता-पिता के बच्चे, नाता जाने वाली माता के बच्चे, विशेष योग्यजन माता-पिता के बच्चे, पेंशन प्राप्त कर रही तलाकशुदा अथवा परित्यक्ता महिला के बच्चे, सिलिकोसिस पीड़ित माता-पिता के बच्चे पालनहार योजना की पात्र श्रेणियां हैं।
अनुदान राशि का यह है प्रावधान
अनाथ श्रेणी के 0-6 आयु वर्ग के बच्चों के लिए 1500 रुपए प्रतिमाह और 6-18 आयु वर्ग तक के बच्चों के लिए 2500 रुपए प्रतिमाह दिए जा रहे हैं। राज्य सरकार की बजट घोषणा 2023-24 के अनुसार पालनहार योजना में अनाथ श्रेणी के अतिरिक्त अन्य श्रेणी के 0 से 6 वर्ष उम्र के बच्चों के लिए 500 रुपए के स्थान पर 750 रुपए प्रतिमाह और 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए 1000 रुपए के स्थान पर 1500 रुपए प्रतिमाह बढ़ी हुई सहायता राशि मिलेगी। यह बढ़ोतरी जुलाई 2023 से लागू होगी। साथ ही कपड़े, स्वेटर, जूते आदि के लिए हर वर्ष 2000 रुपए अतिरिक्त मिलेंगे (विधवा और नाता श्रेणी को छोड़कर)। इस योजना की सबसे जरूरी शर्त यह है कि बच्चों का आंगनबाड़ी या विद्यालय जाना अनिवार्य है।
ये खबर भी पढ़ें:-राजस्थान में BJP किसके चेहरे पर लड़ेगी चुनाव? अमित शाह के दौरे से स्थिति हुई साफ