जयपुर। CBSE Supplementary Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में सप्लीमेंट्री रहे स्टूडेंट्स के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा 6 जुलाई से आयोजित होंगी। CBSE ने बुधवार को सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित किया। बोर्ड के नोटिफिकेशन के मुताबिक 10वीं की सप्लीमेंट्री थ्योरी परीक्षा 17 जुलाई से 22 जुलाई तक होंगी। 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 22 जुलाई को एक ही दिन में होगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होंगी। सप्लीमेंट्री परीक्षा से संबंधित सारी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
यह खबर भी पढ़ें:-AIIMS जोधपुर में भर्ती शुरू, इन 303 पदों पर कर सकते हैं आवेदन
नियमित स्टूडेंट्स के एग्जाम उन्हीं के स्कूल में
CBSE Supplementary Exam 2023: सीबीएसई नोटिफिकेशन के अनुसार बोर्ड की ओर से 10वीं व 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम 6 जुलाई से 20 जुलाई तक आयेाजित किए जाएंगे। नियमित स्टूडेंट्स के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं उनके स्कूलों में आयोजित की जाएंगी जबकि प्राइवेट स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल व थ्योरी एग्जाम तय परीक्षा केंद्रों पर होंगे