राजस्थान के जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी को तो हर कोई जनता है। टीना डाबी की बहन रिया डाबी भी IAS हैं, वहीं रिया डाबी से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की माने तो रिया डाबी ने बीते अप्रैल माह में ही गुपचुप तरीके से IPS मनीष कुमार के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी। आपको बता दें दोनों की शादी की पुष्टि गृह मंत्रालय के एक नोटिफिकेशन से हुई है।
ऐसे चला पता
गृह मंत्रालय के एक नोटिफिकेशन में दोनों की शादी की पुष्टि हुई है। इ इसके तहत महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस मनीष कुमार को अब राजस्थान कैडर में भेज दिया गया है। इस नोटिफिकेशन को राजस्थान में पदस्थ आईएएस अधिकारी रिया डाबी से हुई मैरिज को बताया गया है। रिपोर्ट्स की माने तो रिया डाबी ने समय के अभाव में आ कर कोर्ट मैरिज कर ली थी। अब आने वाले दिनों में दोनों के परिवार एक बड़ा मैरिज रिसेप्शन दे सकते हैं।
कौन कौन होगा शादी में शामिल
कहा जा रहा है कि, दोनों के ग्रेड रिसेप्शन में परिजन, दोस्त, रिश्तेदारों समेत ब्यूरोक्रेट्स शामिल हो सकते हैं। यह कार्यक्रम दिल्ली या फिर राजस्थान की किसी फेमस जगह पर आयोजित किया जा सकता है।
2021 में पास की थी परीक्षा
साल 2021 में रिया डाबी ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परिक्षा में 15वीं रैंक हासिल की थी। वहीं टीने डाबी ने साल 2016 में देश में पहली रेंक हासिल की थी। मौजूदा समय में टीना जहां जैसलमेर जिले की जिलाधिकारी हैं। जबकि रिया अलवर में एसीएम के रूप में तैनात हैं।