जयपुर: मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के अन्तर्गत बुधवार को डॉ एस राधाकृष्णन शिक्षा संकुल, जेएलएन मार्ग, जयपुर में मनाया गया। इस दौरान राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद अविचल चतुर्वेदी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा आशीष मोदी, अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक पूनम प्रसाद सागर एवं सुरेश कुमार बुनकर सहित अधिकारी एवं कर्मचारियों ने वृक्षारोपण किया।
फलदार एवं छाया देने वाले पौधे लगाए
इस अवसर पर अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक श्रीमती पूनम प्रसाद सागर ने सर्वप्रथम पौधा लगाकर अभियान का शुभारम्भ किया। इसके साथ ही महिला अधिकारी-कर्मचारियों ने भी अग्रणी रहकर उत्साह पूर्वक वृक्षारोपण किया। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के अन्तर्गत फलदार एवं छाया देने वाले पौधे लगाए गए।
राजस्थान में आज स्थापित हुए नया कीर्तिमान
अमृत पर्यावरण महोत्सव – एक पेड़ देश के नाम अभियान के तहत पौधा रोपण अभियान के तहत लगाए गए 12935584 पौधे लगाए गए। लगभग 8602600 सरकारी, प्रवाइवेट स्कूल के स्टाफ, बच्चे और गेस्ट ने पौधे लगाए। राजस्थान में प्राइवेट स्कूलों द्वारा लगाए गए कुल 2009502 पौधे, जबकि सरकारी स्कूलों द्वारा लगाए गए 10917133 पौधे लगाए गए। राजस्थान स्कूल ऑफ काउंसलिग द्वारा यह डाटा जारी किया गया।