RBSE Board Exam 2023 : 10वीं, 12वीं की बोर्ड के परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक बदलाव, जानिए वजह…

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSER) 10वीं और 12वीं परीक्षा का आयोजन 9 मार्च से 12 अप्रैल 2023 तक किया जाएगा। राजस्थान बोर्ड ने परीक्षा…

New Project 25 2 | Sach Bedhadak

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSER) 10वीं और 12वीं परीक्षा का आयोजन 9 मार्च से 12 अप्रैल 2023 तक किया जाएगा। राजस्थान बोर्ड ने परीक्षा कार्यक्रम को लेकर आंशिक बदलाव किया है। राजस्थान बोर्ड ने 3 अप्रैल को होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बदलाव किया है। दरअसल, 3 अप्रैल को महावीर जयंती है। राजस्थान बोर्ड ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने के कारण परीक्षा में बदलाव किया है।

10वीं और 12वीं कक्षा की 3 अप्रैल को होने वाली परीक्षा अब होगी 4 अप्रैल को होगी। 10वीं कक्षा की गणित और 12वीं कक्षा की कंप्यूटर विगेन व आईटी की परीक्षा में बदलाव किया गया है। अब यह परीक्षा 3 अप्रैल की बजाय 4 अप्रैल को होगी। बोर्ड प्रशासक बीएल मेहरा ने संशोधित आदेश जारी किए। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है।

10वीं और 12वीं परीक्षा का आयोजन 9 मार्च से

बता दें कि राजस्थान बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, आरबीएसई 16 मार्च, 2023 से कक्षा 10वीं परीक्षा 2023 आयोजित करेगा और 11 अप्रैल, 2023 को समाप्त होगा। वहीं कक्षा12वीं परीक्षा 9 मार्च, 2023 से शुरू होगी और 12 अप्रैल, 2023 को समाप्त होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। वेबसाइट और आरबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए समय सारणी देखें।

यह खबर भी पढ़ें:- RBSE Board Exam 2023 : 10वीं, 12वीं की 9 मार्च से शुरू होगी परीक्षा, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड

30 मार्च तक निशुल्क भर सकेंगे संत्राक…

बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2023 के संत्राक विद्यालय कल बुधवार से आगामी 30 मार्च तक बोर्ड वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराए गए लिंक पर निःशुल्क भर सकेंगे।

त्रुटि सुधार के लिए 10 हजार रुपये तक लगेगा शुल्क…

इसके बाद निर्धारित अवधि तक सत्रांक नहीं भरने अथवा भरकर लॉक करने के पश्चात कोई त्रुटि सुधार आगामी 6 अप्रैल तक 50 रुपये प्रति परीक्षार्थी (संपूर्ण विषय) और अधिकतम पांच हजार रुपये प्रति विद्यालय प्रति परीक्षा के साथ किया जा सकेगा। इसके पश्चात 13 अप्रैल तक दोगुना विलंब शुल्क 100 रुपये प्रति परीक्षार्थी (संपूर्ण विषय) अधिकतम दस हजार रुपये प्रति विद्यालय प्रति परीक्षा ई-मित्र पर जमा कर ऑनलाईन सत्रांक भरने अथवा संशोधन किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *