बाड़मेर में मचा बवाल, जीप से कुचलने का प्रयास, भीड़ ने फूंके वाहन

सीमावर्ती बाड़मेर जिले के पचपदरा इलाके में रिफाइनरी क्षेत्र के बाहर रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर प्रशासन से वार्ता के…

ezgif 3 d2014540ec | Sach Bedhadak

सीमावर्ती बाड़मेर जिले के पचपदरा इलाके में रिफाइनरी क्षेत्र के बाहर रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर प्रशासन से वार्ता के दौरान कुछ बदमाशों ने कथित तौर पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद प्रदर्शनकारियों ने दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रशासन को ज्ञापन दिए जाने के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया, इससे नाराज प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर खड़ी दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों की ओर से इस संबंध में आठदस नामजद और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है, जिन्हें चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है। अधिकारी के अनुसार स्थिति पूरी तरह नियंत्रण एवं शांतिपूर्णहै।

वार्ता के दौरान ही दूसरे पक्ष ने कर दिया हमला

रिफाइनरी में काम करने वाले कु छ स्थानीय लोगों को काम से निकाल दिया गया। इससे नाराज लोग रिफाइनरी के गेट संख्या तीन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे थे। लोगों द्वारा प्रदर्शन की सूचना मिलने पर तहसीलदार और अन्य अधिकारी उनसे बातचीत करने के लिए मौके पर पहुंचे। तहसीलदार इमरान खान ने बताया कि प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रख रहे थे, लेकिन इस दौरान पीछे से दो गाड़ियों में सवार कु छ लोगों ने उन पर हमला कर दिया और हमलावरों ने उन्हें भी कुचलने का प्रयास किया, गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

मौके पर पहुंची तीन थानों की पुलिस

इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मौके पर ही दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। उसके बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। घटना की सूचना मिलते ही पचपदरा, बालोतरा और कल्याणपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस-प्रशासन ने भीड़ को खदेड़कर मामले को शांत करवाया।

भारी पुलिस बल किया तैनात

कानून व्यवस्था के मद्देनजर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने मौके पर मोर्चा संभाला रखा है। वह हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर जिला पिछले काफी समय से कानून-व्यवस्था के मामलों को लेकर चर्चा में बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *