अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSER) 10वीं और 12वीं परीक्षा का आयोजन 9 मार्च से 12 अप्रैल 2023 तक किया जाएगा। राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं को लेकर डेटशीट पहले ही जारी कर चुका है। वहीं अब छात्रों में राजस्थान बोर्ड एग्जाम एडमिट कार्ड को लेकर इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में बताया जा रहा है कि राजस्थान बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जा सकता है।
बता दें कि राजस्थान बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार आरबीएसई 16 मार्च, 2023 से कक्षा 10वीं परीक्षा 2023 आयोजित करेगा और 11 अप्रैल, 2023 को समाप्त होगा। वहीं कक्षा12वीं परीक्षा 9 मार्च, 2023 से शुरू होगी और 12 अप्रैल, 2023 को समाप्त होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। वेबसाइट और आरबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए समय सारणी देखें।
कक्षा 10वीं और 12वीं का एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड…
सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए RBSE 10th/12th Admit Card 2023 के लिंक पर रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। अब चेक करें और डाउनलोड करें।
पिछले साल 24 मार्च से 26 अप्रैल तक आयोजित की गई थी परीक्षा
बता दें कि पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च से 26 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। राजस्थान बोर्ड 10वीं के परिणाम 13 जून को घोषित किए गए थे। बोर्ड परीक्षा में करीब 20 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं परीक्षा में कुल 82.89 छात्र सफल हुए थे। 84.38 छात्राएं और 81.62 छात्र सफल हुए थे। वहीं राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स के नतीजे 1 जून को जारी किए गए थे। 96.58 छात्र-छात्राएं साइंस में और कॉमर्स में 97.53 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे।