Jodhpur : जोधपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बच्ची के पेट से बालों का गुच्छा (Bunch Of Hair) निकाला है। डॉक्टर्स के ऑपरेशन के बाद यह मामला सामने आया। इस गुच्छे की लंबाई 25 इंच के आस पास की बताई गई है। देखने में यह अमाशय की आकृति का लग रहा था। फिलहास अब बच्ची स्वस्थ है।
खुद के बाल नोचकर खाती थी बच्ची
दरअसल बच्ची को कई दिनों से भूख नहीं लगने, बार-बार उल्टी और पेट केऊपरी हिस्से में गांठ जैसी शिकायत थी। हालत बिगड़ने पर बच्ची के परिजनों ने उसे गैस्ट्रोलॉजिस्ट को दिखाया। जिसके बाद बच्ची की एंडोस्कोपी की गई। जांच में पता चला कि बच्ची को ट्राइकोबेजोर नामर बीमारी है। महात्मा गांधी अस्पताल के डॉक्टर दिनेश शर्मा ने बताया कि बच्ची को बचपन से अपने बाल नोचकर खाने की आदत थी।
बच्ची के परिजनों ने इस आदत को सुधारने की कोशिश की लेकिन बच्ची की आदत छूट नहीं पाई। इस बीमारी को ट्राइकोफेजिया कहते हैं। जिसमें लोगों को बाल खाने की आदत होती है। बाल खाने से आहार नली में इकट्ठे हो जाते हैं। जिससे बालों का गुच्छा बन गया। इस वजह से बच्ची को भूख नहीं लगती थी, पेट दर्द और गांठ की शिकायत थी।
बालों के गुच्छे से ब्लॉक हो गई थी आंत
डॉक्टर दिनेश ने बताया कि बालों के गुच्छे ने अमाशय और छोटी आंत को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया था। जिससे बच्ची जो भी खाती वो नीचे नहीं जा पाता था। इसलिए महात्मा गांधी अस्पताल में बच्ची को भर्ती किया गया फिर डॉक्टर्स की टीम ने बच्ची की सर्जरी कर उसके पेट से बालों का गुच्छा निकाला। डॉक्टर्स का कहना है कि अब बच्ची की हालत ठीक है।