Bharatpur: भजनलाल सरकार शुरू से ही एक्शन मोड में है। शनिवार को सीएम के गृह नगर भरतपुर में अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया। जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानों के बाहर अवैध रूप से रखे सामान को हटाने के लिए नगर निगम दस्ते ने कार्रवाई। कार्रवाई के दौरान एक दुकानदार दुकान में ही रह गया। जिसकी सूचना मिलने पर उसे दुकान से सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान दुकानदारों को खदेड़ने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा।
यह खबर भी पढ़ें:-‘इंदिरा रसोई योजना’ पर गरमाई सियासत, गहलोत ने शर्मा पर तंज कसा, बोले-‘गरीब की इस योजना पर…’
हीरा सर्किल पर हटाया अतिक्रमण
भरतपुर में हीरा दास सर्किल के पास बाजार में दुकानदारों ने दुकान के आगे अतिक्रमण कर रखा था, जिससे पूरा रास्त जाम हो गया था। नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए बुलडोजर का प्रयोग किया और अतिक्रमण को तोड़ डाला।
बुलडोजर चलने पर भड़के व्यापारी
शहर के व्यापार महासंघ के जिला अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने बताया कि यदि अतिक्रमण है तो प्रशासन को व्यापारियों को पहले सूचित करना चाहिए था। उन पर जुर्माना लगाना चाहिए था। मगर सूचना दिए बगैर ही प्रशासन ने बुलडोजर चला कर अतिक्रमण हटाने के नाम पर नुकसान किया है जो गलत है। व्यापार महासंघ सरकार से बात करेगा और जरूरत पड़ी तो आंदोलन करेगा।
यह खबर भी पढ़ें:-Lok Sabha Elections : बाबा बालकनाथ को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बीजेपी की नई कार्यकारिणी का ऐलान