World Cup 2023 : भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। वहीं तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी टीम में जगह नहीं मिली है। इसको लेकर भारतीय चयन समिति पर कई सवाल उठ रहे है। इसी क्रम में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर भरत अरुण ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का टीम में नहीं होना हैरान कर देने वाला है।
यह खबर भी पढ़ें:- Asia Cup 2023: ACC के सामने पैसो के लिए गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, बारिश के चलते रद्द हुए मैचों का मांगा मुआवजा
गेंद को मूव कराने में माहिर है अर्शदीप : भरत अरुण
भरत अरुण ने कहा, हमने अपने वक्त में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों को लाने की कोशिश की। हम हमेशा एक चाहते थे, अर्शदीप से बहुत वादा किया गया था और मुझे नहीं पता कि वह टीम में क्यों नहीं है। मुझे वो बहुत प्रभावशाली लग रहा था। वह यॉर्कर फेंकने में सक्षम है और अंतिम हाफ में गेंद को मूव करा सकता है। भरत अरुण ने एक यूट्यूब चैनल क्रिकेट बसु को बताया, वह एक रोमांचक तेज गेंदबाज है और मुझे आश्चर्य है कि वह अब कहां है।
भरत अरुण, जो 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे में मुख्य गेंदबाजों की अनुपस्थिति में बाएं हाथ के नेट गेंदबाज टी. नटराजन को भारत के लिए खिलाने के मास्टरप्लान का हिस्सा थे, यह भी कहा कि यह रवि शास्त्री थे जिन्हें श्रेय दिया जाना चाहिए। इन गेंदबाजों को कोविड के समय में भारत वापस आना था और यह रवि शास्त्री ही थे जिन्होंने इस कदम को रोक दिया था। इससे हमें उन्हें खेलाने का विकल्प मिला।
लेकिन पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज भरत अरुण ने जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में मौजूदा तेज आक्रमण को कम नहीं आंका है। वाकई, उन्होंने इस वर्ल्ड कप के गेंदबाजी आक्रमण की पिछले गेंदबाजी आक्रमण से तुलना किए बिना उनमें से सभी की तारीफ की है।
भारतीय टीम में अतीत से लेकर वर्तमान तक दाएं और बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों का मिश्रण था। लेकिन हम भाग्यशाली थे कि हमारे पास 5 या 6 तेज गेंदबाज हैं जो पर्याप्त अनुभव के साथ 140 किमी/घंटा से अधिक की गति से गेंदबाजी कर सकते हैं। बुमराह का उत्थान उनकी स्टंप्स पर आक्रमण करने की क्षमता के कारण ही संभव हुआ है।
अर्शदीप सिंह का क्रिकेट करियर
यदि अर्शदीप सिंह के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने टी-20 क्रिकेट में तो अमिट छाप छोड़ दी है लेकिन वनडे क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
अर्शदीप सिंह ने अभी तक 3 वनडे मैच खेले हैं और उन्हे इन मैचों में कोई सफलता नहीं मिली है, वहीं टी 20 क्रिकेट की बात करें तो अर्शदीप सिंह ने 33 टी 20 मैचों में 50 विकेट चटकाए है।