IPL 2024 : आईपीएल 2024 अब प्लेऑफ की तरफ बढ़ने लगा है। इसके लिए राजस्थान रॉयल्स (RR) सहित 7 टीमों ने अपनी दावेदारी ठोक रही है। जबकि संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान अभी तक अकेली ऐसी टीम है, जिसने प्लेऑफ की दहलीज पर अपने कदम रख दिया है। इसके साथ ही बाकी की 6 टीमें अब भी दौड़ में बनी हुई हैं। इस सूची में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), दिल्ली कैपिटल्स (DC) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) शामिल हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- ICC Champions Trophy 2025 : PAK नहीं जायेगी टीम इंडिया? BCCI ने दिया दो टूक जवाब
2 मई को मिलेगी आईपीएल 2024 की पहली प्लेऑफ टीम
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 17वें सीजन की पहली प्लेऑफ टीम जल्दी देखने को मिल सकती है। यह पहली टीम संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान हो सकती है। आकड़ों की देखें तो राजस्थान ने अबतक 9 में से 8 मुकाबले जीते हैं। इसके साथ ही इस टीम के अभी 16 अंक हो गए हैं। अब अगर राजस्थान टीम अपना अगला मैच जीत लेती है, तो उसकी प्लेऑफ में जगह पक्की हो जायेगी। हालांकि 16 अंक के साथ भी जगह पक्की मानी जा रही है, लेकिन इसमें नेट रनरेट काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।
अगले मैच में राजस्थान रॉयल्स की हैदराबाद से भिड़त
राजस्थान रॉयल्स का अगला मैच 2 मई को हैदराबाद के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम में खेला जायेगा। अगर संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स टीम यह मैच जीतती है, तो इसी दिन आईपीएल 2024 सीजन की पहली प्लेऑफ टीम मिल जायेगी।
अगर अंक तालिका में पोइंट की बात करें तो बाकी टीमें 12 तक भी नहीं पहुंच पाई हैं। ऐसे में दूसरी प्लेऑफ टीम मिलने में थोड़ा वक्त लगेगा। 2 मई से पहले तक चेन्नई को भी एक मुकाबला खेलना है। यदि वो अपना अगला मैचा पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत लेती है तो उसके 12 अंक होंगे। ऐसी स्थिति में बाकी 3 टीमों के लिए अभी 6 टीमें रेस में बनी हुई है।
RCB बाहर होने की स्थिति में, MI-PKBS पर भी संकट के बादल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम की हालत इस सीजन में बहुत खराब रही है। उसने अब तक 10 मैचों में से 3 ही जीते हैं। आरसीबी पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे मतलब 10वें स्थान पर है। अगर आरसीबी अपने बाकी बचे सभी 4 मैच जीत लेती है, तब भी उसका प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन सा रहेगा। वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की हालत भी बहुत खराब है। इन दोनों टीमों ने 9 मैच खेले है, जिसमें से 3 जीते हैं। मतलब इनके पास आरसीबी से एक मैच ज्यादा है, लेकिन मुंबई और पंजाब के लिए चुनौती यह होगी कि उन्हें सभी मैच जीतने होंगे। वहीं एक भी मैच गंवाने पर दोनों टीमों की स्थिती आरसीबी जैसी बन जायेगी।