Ind Vs Aus : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट ड्रॉ, टीम इंडिया ने लगातार चौथी बार जीती सीरीज

Ind Vs Aus : भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चौथी टेस्ट सीरीज जीत ली है। 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का…

image 2023 03 13T183754.944 1 | Sach Bedhadak

Ind Vs Aus : भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चौथी टेस्ट सीरीज जीत ली है। 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला ड्रॉ रहा है। भारत ने टेस्ट सीरीज में 2-1 से अपने नाम दर्ज कर ली है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से लगातार चार टेस्ट सीरीज जीतने वाली एशिया की पहली टीम बनी है। भारत ने साल 2004 में अपने घर में हार झेलनी पड़ी थी।

यह खबर भी पढ़ें:- Virat Kohli को इस महिला फैन ने सरेआम किया KISS, Anushka Sharma बोली- बस अब ये देखना बाकी रह गया था

image 2023 03 13T183341.127 1 | Sach Bedhadak

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 78.1 ओवर में 175 रन पर घोषित की। फिर रिजेल्ट नहीं निकलता देख दोनों टीमों के कप्तानों ने 1 घंटे पहले ही आपसी सहमति से मैच समाप्ति की अंनाउसमेंट कर दिया। जब मार्नस लाबुशेन 63 और स्टीव स्मिथ 10 रन नाबाद लौटे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए, वहीं जवाब में भारत ने 178.5 ओवर में 571 रन बनाते हुए अपनी पहली पारी में 91 रनों की बढ़त हासिल की।

image 2023 03 13T183910.697 | Sach Bedhadak

ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन के बीच शतकीय साझेदारी

चौथे टेस्ट के आखिरी दिन भारत की 91रनों की बढ़त के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 3 रनों से आगे बढ़ाई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया 175/2 रन पारी घोषित की। पहला विकेट जल्दी गंवाने के साथ ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने अच्छी पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों के बीच 153 रनों की साझेदारी हुई, दूसरे सेशन में ट्रेविस हेड 90 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हुए।

image 2023 03 13T184032.977 | Sach Bedhadak

भारत ने पहली पारी में बनाए थे 571 रन, कोहली ने ठोका शतक

ऑस्ट्रेलिया के 480 रन के जवाब में भारत ने पहली पारी में 571 रन बनाते हुए 91 रनों की बढ़त बनाई थी। विराट कोहली ने 364 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौकों की मदद से 186 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही विराट कोहली 75 अंतराष्ट्रीय शतक हो गए हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और उमेश यादव।

ऑस्ट्रेलिया टीम : ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *