Narendra Modi In Haryana: देश में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है उससे पहले राजनैतिक पार्टीयों के नेता चुनावी सभाओं में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आ रहे है. इसी कड़ी में आज हरियाणा राज्य के हिसार विधानसभा क्षेत्र में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की चुनावी सभा को संबोधितकिया. जाने क्या- क्या कहा…
मैं आप सबसे क्षमा मांगना चाहता हूं
हिसार की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा की सारा बुजूर्गा न, सग्ला माता- बहणा न और युवावां न राम राम. सबसे पहले तो मैं आप सबसे क्षमा मांगना चाहता हूं. क्योंकि हमारी पार्टी के यहां के साथियों ने जो पांडाल बनाया है वो छोटा पड़ गया ओर इतने ही लोग बाहर धूप में तप रहे है. उनको जो असुविधा हुई इसके लिए मैं क्षमा मांगता हूं. लेकिन मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं, आप जो यह तप कर रहे है ना ये आपका तप बेकार नहीं जाने दूंगा. विकास करके लोटाउंगा.अग्रोहा धाम, गुरू जंबेश्वर, खाटूश्यामजी और माता भनभौरीबरामरी देवी को मैं सर झुकाकर प्रणाम करता हूं. ये राखी घड़ी की धरती है. ये क्षेत्र देश प्रेम और प्रकृति प्रेम दोने के लिए जो बलिदान दिए है उसको यहां के लोग आज भी स्मरण करके पूरी मानव जाती को प्रेरणा देते है.
म्हारा हरियाणा नाॅनस्टोप हरियाणा
प्रधानमंत्री ने बोला मुझे हरियाण में काम करते हुए भजनलाल जी के काम को देखने का मौका मिला और चौधरी बंशीलाल के पास काम करने का मौका मिला. हरियाणा की माताओं बहनों ने एक नारा दिया. म्हारा हरियाणा नाॅनस्टोपहरियाणा.यहा का विकास ऐसे ही नॉनस्टोप चलते रहना चाहिए. इसलिए हरियाणा तीसरी बार भाजपा को मौका बनने का मन पक्का कर चुका है. चारों ओर से आवाज आ रही है. भरोसा दिल से भाजपा फिर से.
कोंग्रेस देश की सबसे धोखेबाज और बेइमान पार्टी
मोदी ने कहा की जैसे- जैसे वोटींग की तारिक नजदीग आ रही है कोंग्रेस पस्त पड़ती जा रही है.कोंग्रेस के नेता अब कहने लगे है हरियाणा में भी वहीं हाल होगा जो कोंग्रेस का मध्यप्रदेश में हुआ था. एमपी और राजस्थान में पीछले चुनाव में इन्होनेंझुठ का गुब्बारा खुब फूलाया. लेकिन जनता ने वोट की चोट देकर के गुब्बारे की हवा निकाल दी. अब हरियाणा में भी यही होने जा रहा है.कोंग्रेस का ये हाल इसलिए होता है क्योंकि कोंग्रेस देश की सबसे धोखेबाज और बेइमान पार्टी है.पड़ोसी राज्य हिमाचल में देख लीजिए क्या हाल करके रखा है चुनाव के दौरान हिमाचल की जनता को इन्होने क्या क्या झुठ बोला आप कल्पना नहीं कर सकते है. अब सरकार बनने के बाद कोंग्रेस ने अपने वायदें से पल्ला झाड़ लिया है. जनता कोंग्रेस से कह रही है क्या हुुआ तेरा वादा और कोंग्रेस जनता से पुछ रही है तुम कौन दिल्ली के शाही परिवार ने झुठ बोलकर हिमाचल के लोगों को फंसा दिया.