Weather Update: राजस्थान में नवंबर के अंत तक सर्दी बढ़ने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी व पहाड़ी क्षेत्र में बर्फबारी और सर्द हवाओं की वजह से लगातार तापमान गिरने लगा है, जिससे सर्दी का असर बढ़ने लगा है.
अचानक मौसम में आया बदलाव
राजस्थान में मौसम की स्थिति में बदलाव आया है, जहां तापमान में गिरावट के साथ-साथ आद्रता भी 50 से 100 फीसदी के बीच बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में सर्दी और कोहरे की स्थिति के कारण तापमान में गिरावट आ रही है, जिससे लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है.
2 दिन बाद दिखेगा सर्दी का ज्यादा असर
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक, 28 नवंबर से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट के आसार हैं, जिसके चलते प्रदेश में कड़ाके की ठंड एंट्री ले लेगी. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में दर्ज हुआ, वहीं न्यूनतम तापमान सिरोही के माउंट आबू में दर्ज किया गया. जोधपुर, जालोर, टोंक के तापमान में में भी अच्छे खासी गिरावट दर्ज की गई.
इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दियों भी परेशान करने वाली है. विभाग के अनुसार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसका असर अभी से दिखाना शुरू हो चुका है. इस बार अक्टूबर के मध्य में ही राजस्थान का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.