Rajasthan Lok Sabha Election Phase 2 Voting: राजस्थान में 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो गई जो शाम 6 बजे तक चलेगी। दूसरे चरण में वोटिंग टोंक, सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़ा-बारां पर चल रही है। आज 13 प्रत्याशियों का भाग्य शाम 6 बजे ईवीएम में कैद हो जाएगा। जिसका फैसला 4 जून को होगा।
रविंद्र भाटी ने डाला वोट
बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। भाजपा के कैलाश चौधरी, कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
करण सिंह और गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया मतदान
जोधपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। वहीं केंद्रीय मंत्री और सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी मतदान किया। शेखावत ने वोट डालने के बाद कहा, ‘आज लोगों का उत्साह को देखकर लग रहा है मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा।’
कैलाश चौधरी बोले-‘पहले मतदान फिर जलपान’
बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने मतदान किया। वोट करने के बाद कैलाश चौधरी ने कहा, ‘पहले मतदान फिर जलपान के तहत मैंने मतदान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लोग मतदान के लिए पहुंच रहे हैं।’
गहलोत ने वैभव को दिया आशीर्वाद
जोधपुर लोकसभा सीट (Jodhpur Lok Sabha Seat Voting) पर अशोक गहलोत ने अपने परिवार के साथ वोट किया। वोट करने के बाद पूर्व सीएम ने एक्स पर लिखा, ‘आज वोट के लिए प्रस्थान करने से पहले बेटे वैभव गहलोत को विजय का आशीर्वाद प्रदान किया। आप सभी से आग्रह है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी जिम्मेदारी निभाएं और न्याय के लिए वोट करने जाएं।’
साथ ही उन्होंने कहा, ‘किसी को यकीन नहीं था कि प्रधानमंत्री मोदी इस तरह के बयान देंगे कि (कांग्रेस वाले) संपत्ति इकट्ठा करेंगे, मंगलसूत्र इकट्ठा करेंगे और ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों में बांट देंगे। पहली बार ऐसे बयानों से प्रधानमंत्री मोदी की विश्वसनीयता को बहुत धक्का लगा है…मुझे लगता है कि इस बार राजस्थान में हम डबल डिजिट में सीटें जीतेंगे।’
वसुंधरा ने बेटे के साथ डाला वोट
पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने बेटे और पौत्र के साथ वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा झालावाड़ (Jhalawar Baran Lok Sabha Voting) के लोगों का दुष्यंत को आशीर्वाद मिलेगा। वसुंधरा राजे ने कहा कि इस बार देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ही बनेंगे। पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने मतदान केंद्र 32 मे मतदान किया। वोट करने से पहले दुष्यंत राडी के बालाजी में पूजा करते हुए नजर आए
मन्ना लाल रावत ने डाला वोट
उदयपुर (Udaipur Lok Sabha Seat Polling) से भाजपा प्रत्याशी मन्ना लाल रावत ने लाइन में लगकर उदयपुर के सेक्टर 14 स्थित मतदान स्थल पर सपरिवार वोट डाला।
मदन दिलावर ने डाला वोट
राजस्थान एजुकेशन मिनिस्टर मदन दिलावर ने कोटा लोकसभा सीट पर (Kota Lok Sabha Seat Voting) सपरिवार वोटा डाला।
सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने किया मतदान
टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट (Tonk-Sawai Madhopur Lok Sabha Seat Polling) से भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने कंकाली माता के दर्शन कर मतदान किया।
दामोदार अग्रवाल ने की वोटिंग
भीलवाड़ा लोकसभा सीट (Bhilwara Lok Sabha Seat Polling) से भाजपा उम्मीदवार दामोदर अग्रवाल ने वोट किया। सुबह सात बजे से वोटर्स लाइन में लगे। दामोदार ने वोटिंग करने से मंदिर पहुंचकर भगवान की पूजा की।