Rajasthan Politics: राजस्थान में नरेश मीणा के समर्थकों ने बुलाई महापंचायत, सड़के जाम और बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

Rajasthan Politics: राजस्थान में विधानसभा उप चुनाव के दौरान टोंक जिले के देवली उनियारा विधानसभा के समरावता गांव में हुए नरेश मीणा के थप्पड़ कांड…

IMG 20241208 220022 | Sach Bedhadak

Rajasthan Politics: राजस्थान में विधानसभा उप चुनाव के दौरान टोंक जिले के देवली उनियारा विधानसभा के समरावता गांव में हुए नरेश मीणा के थप्पड़ कांड की घटना लगातार तूल पकड़ रही है. दरअसल नरेश मीणा की रिहाई को लेकर रविवार (आज) को सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा स्थित मीणा धर्मशाला के पास एक सर्व समाज पंचायत का आयोजन किया गया. पंचायत में आए युवाओं ने साफ-साफ कह दिया कि यदि नरेश मीणा के साथ इंसाफ नहीं हुआ तो जल्द ही राजस्थान में बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. 

15 तारीख तक का दिया अल्टीमेटम

सर्व समाज महापंचायत को को लेकर सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे. अतिरिक्त पुलिस बल का जाप्ता पूरे कस्बे में तैनात रहा. इस दौरान दोपहर में महापंचायत शुरू हुई, जिसमें बड़ी संख्या में युवा नेताओं ने भी भाग लिया. इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में नेता प्रहलाद गुंजल ने कहा कि जनता की मांग है कि 15 दिसंबर तक नरेश मीणा और उनके साथियों को इंसाफ दिया जाए, नहीं तो 17 दिसंबर से राजस्थान की सड़कों पर युवा वर्ग उतरने को मजबूर हो जाएगा. 

इंसाफ मिलने तक जारी रहेगा आंदोलन

प्रहलाद गुंजल ने कहा कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री समरावता कांड को लेकर कुछ तो बोले और जो युवा जेलों में बंद हैं, उनकी और उनके परिवार की पीड़ा को समझें. उन्होंने कहा कि समरावता में हुआ अत्याचार अंग्रेजी राज की यादें ताजा करता है.