Rajasthan Politics: बगावत कर देवली-उनियारा सीट से चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा को कांग्रेस पार्टी ने किया निष्कासित, आदेश हुआ जारी

Rajasthan Politics: राजस्थान में 7 सीटों 13 नवंबर को उप चुनाव है. जिनमें सबसे हॉट सीट बनी देवली-उनियारा सीट पर कांग्रेस से बगावत कर नरेश…

images 14 | Sach Bedhadak

Rajasthan Politics: राजस्थान में 7 सीटों 13 नवंबर को उप चुनाव है. जिनमें सबसे हॉट सीट बनी देवली-उनियारा सीट पर कांग्रेस से बगावत कर नरेश मीणा निर्दलीय चुनाव लड़ रहा है. हालांकि कांग्रेस पार्टी ने नामांकन तक नरेश मीणा पर कोई एक्शन नहीं लिया था लेकिन पार्टी ने आज गुरुवार को आदेश जारी कर नरेश मीणा को पार्टी से निलंबित कर दिया है और वजह बताई है कि पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने से निलंबित किया गया है.

हरीश मीणा के सांसद बनने के बाद खाली हुई देवली सीट

दरअसल आपको बता दे की देवली उनियारा सीट हरीश मीणा के सांसद बनने के बाद खाली हुई. इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव होना था और उपचुनाव में नरेश मीणा सीट से कांग्रेस पार्टी से टिकट मांग रहे थे लेकिन कांग्रेस ने कस्तूर मीणा को मैदान में उतारा है. ओर नरेश मीणा का टिकट काट दिया. अब नरेश मीणा यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

बीजेपी और कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ी

सचिन पायलट ने एक दिन पहले मीडिया से बातचीत में कहा था कि पार्टी सबसे बड़ी होती है. सभी को अनुशासन में रहकर काम करना चाहिए. सातों सीट कांग्रेस जीतेगी. कांग्रेस ने कस्तूर चंद मीणा को और बीजेपी ने राजेंद्र गुर्जर को टिकट दिया है. नरेश मीणा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के बागी नरेश मीणा ने मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है.