Accident News: राजस्थान के बालोतरा जिले में मंगलवार अल सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. यह हादसा बालोतरा–जोधपुर रोड पर कुड़ी गांव के पास हुआ. इस हादसे में सिटी बस और एक अन्य बस में भिड़ंत होने से हुआ, जिसमें मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई तो वहीं आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए भिड़ंत इतनी तेज थी कि बस की आगे की केबिन बिखर गई.
3 लोगों की मौत, 8 लोग हुए घायल
बालोतरा जोधपुर रोड पर कुड़ी गांव के पास हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत और आठ लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर ड्राइविंग करते समय फोन चला रहा था जिसके कारण अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया और ड्राइवर कंट्रोल खो दिया, जिससे कि बस सामने एक अन्य बस से जाकर भीड़ गई.
फोन चलाने के दौरान हुआ हादसा
हादसे की सूचना मिलने पर पचपदरा पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. हादसे के बाद हाईवे पर लम्बे जाम लग गया. प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार सिटी बस का ड्राइवर मोबाईल चला रहा था आवर आगे चल रही बस के ब्रेक लगाने पर पीछे से भिड़ंत हो गई.