Politics News: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी आज सीकर दौरे पर रहेंगी. डिप्टी सीएम पहले फतेहपुर में आयोजित होने वाली विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी उसके बाद दांतारामगढ़ के रैवासा धाम के पीठाधीश्वर राघवाचार्य महाराज की शोक सभा में शामिल होंगी. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा डिप्टी सीएम दिव्या कुमारी का जगह-जगह स्वागत भी किया जाएगा.
फतेहपुर में ये कार्यक्रम रहेगा
जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएम दिया कुमारी सुबह 11 बजे फतेहपुर पहुंचेगी, जहां गोयनका मंदिर में चल रहे कार्यक्रमों के तहत गोयनका गौरव सम्मान समारोह में हिस्सा लेंगी. गोयनका गौरव सम्मान समारोह के तहत डिप्टी सीएम द्वारा अनेक प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा. इसके बाद दोपहर 12 बजे फतेहपुर के ऐतिहासिक भरतीया अस्पताल में आयुष्मान आरोग्य मंदिर हेल्थ क्लिनिक का फीता काटकर उद्घाटन करेंगी. उद्घाटन के बाद करीब 1:00 बजे डिप्टी सीएम रैवासा धाम के लिए रवाना होगी.
डिप्टी सीएम राघवाचार्य महाराज को देंगी श्रद्धांजलि
फतेहपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद डिप्टी सीएम दांतारामगढ़ के रैवासा धाम पहुंचेंगी. जानकारी के अनुसार वे दोपहर 2:00 बजे रैवासा धाम पहुंचेगी जहां पर वे अग्र पीठाधीश्वर महंत राघवाचार्य महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी और रैवासा धाम के नए पीठाधीश्वर संत राजेंद्रदास देवाचार्य से मिलकर आशीर्वाद लेंगी. शोक सभा में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद डिप्टी सीएम वापस जयपुर जाने का कार्यक्रम है.
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा स्वागत
डिप्टी सीएम के सीकर दौरे के दौरान फतेहपुर और दांतारामगढ़ में उनका जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा. रैवासा धाम महंत राघवाचार्य महाराज की श्रद्धांजलि सभा के दौरान दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अनेक भाजपा कार्यकर्ता डिप्टी सीएम के साथ रहेंगे.