जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री लेंगे अपराध नियंत्रण को लेकर गृह विभाग कि समीक्षा बैठक. बैठक में मुख्यमंत्री जानेंगे सभी जिलों की कानुनव्यवस्था. इसके बाद अधिकारियों को देंगे आवश्यक दिशा-निर्देश. जाने बैठक में क्या होगा…
सीएम लेंगे गृह विभाग कि बैठक
राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज लेंगे गृह विभाग कि समीक्षा बैठक, प्रदेश में अपराध नियंत्रण की करेंगे सीमक्षा. बैठक में ACS गृह, DGP समेत कई अधिकारी रहेंगे मौजूद. मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा ये सपष्ट कर चुके है की अपराधों की रोकथाम, कानून व्यवस्था बनाए रखने, आमजन में विश्वास बनाए रखने और प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहतर हो इसको लेकर सरकार कटिबध और प्रयास भी लगातार किए गए है.
बैठक में ये होंगे शामिल
प्रदेश के मुख्यमंत्री व गृह मंत्री भजनलाल शर्मा कानुन व्यवस्था की बैठक लेंगे जिसमें प्रदेश के अनेक अधिकारी मौजूद रहेंगे. जिसमें ACS गृह, DGP, एसओजी, एटीएस और क्राइम ब्रांच के उच्च अधिकारी भी इस बैठक में शामिल होंगे. आने वाले दिनों में देश का सबसे बड़ा त्योहार आने वाला है दीपावली इसलिए प्रदेश की कानून व्यवस्था किस तरह से ओर बेहतर कि जा सके इस पर विचार विमर्श होगा.