जयपुर की एक और फ्लाइट को मिली बम की धमकी, फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग से यात्रियों में मचा हडकंप, जाने क्या है पूरा मामला…

जयपुर। राजस्थान की राजधानी की एक ओर फ्लाइट में बम की धमकी मिली. धमकी मिलने से एयरपोर्ट सहित आसपास के इलाके में मचा हडकंप. मौके पर एयरपोर्ट पुलिस प्रशासन पंहुचा.…

1000581888 1 | Sach Bedhadak

जयपुर। राजस्थान की राजधानी की एक ओर फ्लाइट में बम की धमकी मिली. धमकी मिलने से एयरपोर्ट सहित आसपास के इलाके में मचा हडकंप. मौके पर एयरपोर्ट पुलिस प्रशासन पंहुचा. जाने क्या है पूरा माजरा…

एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट 1X 196 का मामला है

राजस्थान प्रदेश के सबसे बड़े एयरपोर्ट आने वाली फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी. एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट 1X 196 का मामला है. दुबई से रात 12:45 बजे फ्लाइट जयपुर उतरती है. आज फुल इमरजेंसी में कराई गई विमान की लैंडिंग. रात 1:20 बजे दुबई से जयपुर पंहुचाविमान. ्र

बम की सूचना के बाद क्या हुआ

जब यह सूचना मिली की फ्लाइट के अंदर बम है उसी समय फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई उसके बाद फ्लाइट जब रात 1:20 बजे जयपुर एयरपोर्ट पंहुची तब इसे आइसोलेशन में ले जाया गया. 100 मीटर के दायरे के अंदर सीआईएसफ के जवानों ने घेरा बनाया. उसके बाद सभी यात्रियों को सुर​​​क्षित तौर पर नीचे उतारा और उनकी सभी की जांच की गई. मगर किसी के पास भी संदिग्ध चीज नहीं मिली. अंत में यह पता चला की एकबार फिर या​​त्रियों और एयरलाइंस को परेशान करने के लिए ये मैसेज था. इस तरह से मजाक करने वालों के ​खिलाफ एयर इंडिया की ओर से जयपुर के थाने में मामला दर्ज करवाया जा रहा है ताकि आगे ऐसी काम कोई ना करें.