Recruitment in IGNOU: अगर आप 12वीं पास कर चुके हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए है। बता दें कि IGNOU में 12 पास युवाओं के लिए वैकेंसी निकली है। बेरोजगार युवा जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट के पदों पर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार को 20 अप्रैल से पहले आवेदन फॉर्म भरना होगा। कई युवा 10 वीं और 12 वीं पास करने के बाद नौकरी की तलाश में जुट जाते हैं। ऐसे में हम उन युवाओं के लिए लगातार करिअर संबंधित जानकारी यहां साझा कर रहे हैं। जो युवा इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
खास बात यह है कि इस भर्ती में चयन होने पर उम्मीदवार को 19 हजार से लेकर 63 हजार तक सैलरी मिलेगी। युवा जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट के 200 पदों के लिए 20 अप्रैल से पहले तक (Recruitment in IGNOU) आवेदन कर सकते हैं।
कुल पद- 200
जनरल वर्ग के लिए 83 पद
एससी वर्ग के लिए 29 पद
एसटीवर्ग के लिए 12 पद
ओबीसी वर्ग के लिए 55 पद
EWS/OBC के लिए 21 पद
शैक्षिक योग्यता
बात करें इस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता की तो 12वीं पास युवा इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को आखिरी तारीख 20 अप्रैल 2023 से पहले आवेदन कर सकते हैं। वहीं अप्लीकेशन (Recruitment in IGNOU) फॉर्म में करेक्शन के लिए 21 से 22 अप्रैल तक विंडो खुली रहेगी।
भर्ती से संबंधित जरूरी बातें
उम्र सीमा- 18 से 27 साल तक
फॉर्म भरने के लिए recruitment.nta.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा।
भर्ती में सिलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा। इसके बाद टाइपिंग टेस्ट होगा।
चयनित उम्मीदवार को 19 से 63 हजार रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी।