बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC ने सहायक मंडल अग्निशमन अधिकारी के पदों पर भर्ती जारी की है। इसके लिए बीपीएससी ने भर्ती परीक्षा 2023 का विज्ञापन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार खाली पदों के लिए 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी एडीएफओ भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा, पदों का विवरण संबंधी जानकारी नीचे दी गई है।
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन शुरू होने की तारीख- 02 मई 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 31 मई 2023
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 31 मई 2023
फॉर्म में सुधार की अंतिम तिथि- 31 मई 2023
इतनी होगी आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी, अन्य राज्य के केंडिडेट को लिए 100 रूपये
एससी, एसटी, बिहार डोम की महिला उम्मीदवार और पीएच वर्ग के केंडिडेट के लिए 25 रूपये
उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन
बीपीएससी सहायक मंडल अग्निशमन अधिकारी 2023 के अनुसार आयु सीमा का निर्धारण 1 अगस्त 2022 को आधार मानकर किया जाएगा। इस भर्ती में 40 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक के उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते हैं। वहीं बीपीएससी सहायक मंडल अग्निशमन अधिकारी भर्ती 2023 के तहत आयु सीमा में छूट भी मिलेगी। इसी के साथ उम्मीदवार के पास विज्ञान में स्नातक डिग्री बीएससी या फायर इंजीनियरिंग डिग्री होनी आवश्यक है। साथ ही 10 साल का अनुभव भी जरूरी है।
किस वर्ग में कितनी पोस्ट
जनरल- 08
ईडब्ल्यूएस- 02
ईबीसी- 04
अन्य पिछड़ा वर्ग- 02
बीसी महिला- 01
अनुसूचित जाति- 03
अनुसूचित जनजाति- 01
(Also Read- SBI ने ऑफिसर के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, इस तारीख से पहले करना होगा आवेदन)