जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से (RBSE 5th Board Result) आयोजित 5वीं बोर्ड के रिजल्ट आज जारी किए जाएंगे। 5वीं बोर्ड के करीब 15 लाख छात्रों का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। बता दें कि आज दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। इसको लेकर बोर्ड ऑफ सैंकंडरी एजुकेशन राजस्थान की ओर से ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर जानकारी दी गई।
ट्वीट कर लिखा आज आएंगे रिजल्ट
5वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर बोर्ड ऑफ सैंकंडरी एजुकेशन राजस्थान ने ट्वीट किया। जिसमें लिखा “राजस्थान बोर्ड :-5वीं बोर्ड परीक्षा 2023, दोपहर 01:30 बजे जारी होगा परिणाम”। वहीं इसके बाद करीब 15 लाख छात्रों का इंतजार खत्म होगा।
शिक्षा मंत्री करेंगे परिणाम घोषित
इस परीक्षा का रिजल्ट भी राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला घोषित करेंगे। परीक्षा का परिणाम राजीव गांधी सेवा केंद्र बीकानेर में जारी किया जाएगा। इसको लेकर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से जानकारी दी गई कि इस परीक्षा में 14 लाख 60 हजार 130 छात्र शामिल हुए थे।
छात्र ऐसे चैक कर सकेंगे परिणाम
परिक्षा का परिणाम चैक करने के लिए छात्रों को ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
स्टेप-1 सबसे पहले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा।
स्टेप-2 इसके बाद 5वीं बोर्ड रिजल्ट पर क्लिक करना होगा।
स्टेप-3 इसके बाद नया पेज खुलेगा, यहां अपना रोल न. और जन्मतिथि दर्ज करें।
स्टेप- 4 यहां सबमिट करने के बाद छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे।