Animal Box Office Collection Day 11: रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ इस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। एनिमल ने टाइगर 3 और गदर 2 के ऑल टाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है तो वहीं अब रणबीर कपूर की फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ के कलेक्शन की और बढ़ रही है। हालांकि, अब एनिमल का कलेक्शन डाउन होने लग गया है तो ऐसा नहीं लगता कि यह फिल्म पठान या जवान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी। एनिमल की कमाई में सोमवार को भारी गिरावट देखने में आई है।
यह खबर भी पढ़ें:-फ्री में खाना खाने के लिए नीना गुप्ता कैफे में करती थी ये काम, सिगरेट के लिए पैसे मांगता था बॉयफ्रेंड
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसाार, एनिमल ने 11वें दिन यानी सोमवार को 13.85 करोड़ रुपए की कमाई की है, इसके बाद भारत में इसका कलेक्शन 443.27 करोड़ हो गया है। वहीं वर्ल्डवाइड यह आंकाड़ा 750 करोड़ पार करने से थोड़ा दूर है। जबकि फिल्म का बजट केवल 100 करोड़ ही बताया जा रहा है। वहीं 12वें दिन भी फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिलेगी और 13 करोड़ रुपए के करीब ही पहुंच पाई है।
गौरतलब है कि दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने 87.56 करोड़ की कमाई हासिल की थी, जो कि कमाई के मामले में सबसे बड़ा दूसरा वीकेंड था। 10 दिनों में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी और रश्मिका मंदाना स्टारर एनिमल ने पहले दिन 63.8 करोड़, दूसरे दिन 66.27, तीसरे दिन 71.46 करोड़, चौथे दिन 43.96 करोड़, पांचवे दिन 37.47 करोड़, छठे दिन 30.39 और सातवें दिन 24.23 करोड़ की कमाई की थी, जिसके चलते पहले हफ्ते का कलेक्शन 337.58 करोड़ हो गया है। वहीं आठवें दिन कमाई 22.95 करोड़, नौंवे दिन 34.74 करोड़ और दसवें दिन 36 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया। वहीं वर्ल्डवाइड यह आंकडा 717.46 करोड़ रहा।
यह खबर भी पढ़ें:-‘Animal’ ने ‘दंगल’ को चढ़ाई धूल, 10वें दिन ताबड़तोड़ कमाई कर कई फिल्मों को पीछे छोड़ा