फिल्म ‘The Kerala Story’ पर दिया Kangana Ranaut ने बयान, कहा “जो फिल्म का विरोध कर रहे हैं वो खुद आतंकवादी हैं”

5 मई को रिलीज हुई फिल्म ‘The Kerala Story’ को लेकर काफी विवाद चल रहा है। जहां इस फिल्म में सच्चाई दिखाने का दावा किया…

Kangana Ranaut 1 | Sach Bedhadak

5 मई को रिलीज हुई फिल्म ‘The Kerala Story’ को लेकर काफी विवाद चल रहा है। जहां इस फिल्म में सच्चाई दिखाने का दावा किया गया है वहीं, कई पॉलिटिकल पार्टी इस फिल्म के विरोध में नज़र आ रही हैं। हाल ये है की इस फिल्म को बैन करने तक की मांग उठाई जा चुकी है। लेकिन कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करने से ही मना कर दिया था। हांलाकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फिल्म का जिक्र करते हुए इस फिल्म को आंतक पर आधारित बताया। वहीं अब एक्ट्रेस Kangana Ranaut ने भी इस फिल्म पर बयान दिया है।

Kangana Ranaut कही ये बात

सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘The Kerala Story’ पर काफई विवाद हो रहा है। इस फिल्म में दावा किया गया है कि, 32 हजार लड़कियों को केरला से ले जाकर आतंकवादी ग्रुप आईएसआईएस में शामिल किया गया था। वहीं अब फिल्म को लेकर एक्ट्रेस Kangana Ranaut ने इंटरव्यू में रिएक्शन देते हुए कहा है कि, ‘देखिए मैंने फिल्म देखी नहीं है, लेकिन फिल्म को बैन करने की बहुत कोशिश की गई है। मैंने आज ही पढ़ा, अगर मैं गलत हूं तो मुझे करेक्ट करिएगा, हाईकोर्ट ने कहा है कि फिल्म पर बैन नहीं लगाया जा सकता है। मुझे लगता है कि ये ISIS के अलावा किसी के भी बारे में गलत नहीं बता रही है ना? अगर देश की सबसे जिम्मेदार संस्था हाईकोर्ट ये कह रही है तो वे सही कह रहे हैं। ISIS एक आतंकी संगठन है। ऐसा नहीं है कि मैं उन्हें आतंकवादी कह रही हूं, हमारा देश, होम मिनिस्ट्री और अन्य देशों ने भी उन्हें ऐसा कहा है।’

फिर आप भी आतंकवादी हैं

Download The Kerala Story (2023) Movie HD Official Poster 1 - BollywoodMDB

अपने बयान में Kangana Ranaut आगे कहती हैं कि, ‘अगर आप ऐसा समझते हैं कि वो आतंकी संगठन नहीं है तो जाहिर सी बात है फिर आप भी आतंकी ही हैं। अगर आप सोचते हैं एक टेरेरिस्ट आउटफिट, एक टेरेरिस्ट नहीं है और उसको टेरेरिस्ट घोषित किया गया है, लीगली, मोरली, हर तरीके से और आपको लगता है वो टेरेरिस्ट नहीं है तो फिल्म से ज्यादा आप एक बड़ी समस्या हैं, आपको पहले यह सोचना चाहिए कि आप जीवन में कहां खड़े हैं।’

फिल्म ‘The Kerala Story’ पर ऐसे शुरु हुआ था विवाद

इस फिल्म की कहानी कहती है कि, केरल से तकरीबन 32 हजार हिंदू लड़कियों को मुस्लिम बनाकर आतंकवादी समूह आईएसआईएस में शामिल करवा दिया था। वहीं इस फिल्म के दावे पर राजनीतिक लड़ाई छिड़ गई, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि फिल्म झूठा प्रचार करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *