Crime News: भारत पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर में चित्तौड़ से बाड़मेर आ रहे एक ट्रक को रुकवाकर देखा तो वह खाली था. खाली ट्रक को ला रहे दोनो लोगो को पुलिस ने संदेह के घेरे में लेते हुए ट्रक की गहनता से जांच की तो पुलिस भी हैरान हो गई.
पुलिस ने एक गुप्त तहखाने से 30 लाख के डोडे बरामद कर दो लोगो को गिरफ्तार किया है. जोधपुर रेंज में चलाए जा रहे ऑपरेशन भोकाल के तहत कार्यवाहियां खूब हो रही है लेकिन इस कार्यवाही के बाद पुलिस भी तस्करों के इस जुगाड़ को देखकर हैरान हुए बिना नही रह पाई है. फिलहाल बाड़मेर के धोरीमन्ना की पुलिस ने 6 क्विंटल 60 किलो 900 ग्राम डोडो के साथ भलीसर के सोहनलाल और शोभाला के भजनलाल विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है.
बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस के मुताबिक अरणियाली फांटा के पास एक संदिग्ध ट्रक की तलाश ली तो ट्रक में केबिन के पीछे की तरफ बॉडी की निचली सतह पर तहखाना बना रखा था जिसकी तलाशी ली तो 53 कट्टो में 6 क्विंटल 60 किलो 900 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर भलीसर निवासी सोहनलाल विश्नोई और शोभाला दर्शान निवासी भजनलाल विश्नोई को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि पंचायतीराज चुनावों में डोडा पोस्त की बिक्री के लिए चितौड़गढ़ से डोडा पोस्त बाड़मेर लाया जा रहा था. उनके मुताबिक ट्रक को देखने पर साधरणतया ट्रक खाली नजर आता है. बड़े ही शातिर तरीके से तहखाना बनाकर डोडा पोस्त की सप्लाई की जा रही थी. इससे पूर्व में भी दो चक्करों में डोडा पोस्त की सप्लाई सरहदी इलाको में कर रहा था. पुलिस की इस कार्यवाही को बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा के निर्देशन में,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस के सुपरविजन में धोरीमन्ना थानाधिकारी बगडूराम मय टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया है.