बिश्नोई समाज ने सलमान खान के हथियार लाइसेंस के आवेदन का किया विरोध, कहा – लाइसेंस देना कानून के खिलाफ, जिला कलेक्टर को सोंपा ज्ञापन

राजस्थान में बिश्नोई समाज ने विरोध विरोध भी किया.सोमवार को बिश्नोई समाज ने जोधपुर में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर सलमान द्वारा मुंबई में…

WhatsApp Image 2024 10 29 at 12.30.57 AM | Sach Bedhadak

राजस्थान में बिश्नोई समाज ने विरोध विरोध भी किया.सोमवार को बिश्नोई समाज ने जोधपुर में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर सलमान द्वारा मुंबई में आर्म्स लाइसेंस के लिए अप्लाई किए जाने का विरोध किया है

मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम फिर से चर्चा में आया है। करणी सेना ने बिश्नोई के एनकाउंटर करने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान किया,इस पर बिश्नोई समाजा की प्रतिक्रिया भी सामने आई थी .जिसके बाद बिश्नोई समाज ने करणी सेना को चेतावनी दी। इसी बीच, सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उन्होंने मुंबई में आर्म्स लाइसेंस के लिए आवेदन भी किया है, जिस पर राजस्थान में बिश्नोई समाज ने विरोध विरोध भी किया.सोमवार को बिश्नोई समाज ने जोधपुर में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर सलमान द्वारा मुंबई में आर्म्स लाइसेंस के लिए अप्लाई किए जाने का विरोध किया है.

बिश्नोई समाज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सोमवार को बिश्नोई समाज ने जोधपुर में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सलमान खान के मुंबई में आर्म्स लाइसेंस के लिए आवेदन का विरोध किया। उनका तर्क है कि सलमान पर जोधपुर में आपराधिक मामले विचाराधीन हैं और राजस्थान हाई कोर्ट तथा सुप्रीम कोर्ट में हिरण शिकार और आर्म्स एक्ट से जुड़े चार मामले लंबित हैं। बिश्नोई समाज का कहना है कि ऐसे हालात में सलमान को हथियार का लाइसेंस देना नियमों के खिलाफ है।

जल्द निपटाने की मांग
ज्ञापन सौंपने के बाद, बिश्नोई टाइगर फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल भवाद ने कहा कि 26 साल से हिरण शिकार मामला निपट नहीं पाया है, जिससे वन्यजीवों को न्याय नहीं मिल रहा। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा की कि इन मामलों के लिए स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर नियुक्त किया जाए ताकि जल्दी से जल्दी निस्तारण हो सके और सलमान खान को सजा मिल सके।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सलमान खान पर मामले विचाराधीन न मामलों के चलते उन्हें आर्म्स लाइसेंस देना गलत है। बिश्नोई समाज के नेता परसराम ने कहा कि किसी भी अपराधी को हथियार का लाइसेंस देना कानून के खिलाफ है ऐसे तो हर किसी को लाइसेंस बांट दिया जाएगा.