एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर लिमिटेड के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 27 मार्च 2020 को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 21.05 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। जो 4 जुलाई 2023 को बीएसई पर चढ़कर 150 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 420 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। मंगलवार को इस शेयर में 20 फीसदी के साथ 155.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर के शेयरों का 52 वीक का नया हाई लेवल है और इसका 52 वीक का सबसे लो लेवल 56.60 रुपए है। वहीं कंपनी का मॉर्केट कैप 832 करोड़ रुपए है।
इस वजह से आई कंपनी के शेयरों में तेजी
एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर लिमिटेड ने घोषणा की है कि उसे 903 करोड़ रुपए का आर्डर मिला है। वहीं कंपनी का कहना है कि लेटेस्ट ऑडर्स की वजह से कंपनी की टोटल पेंडिंग पाइपलाइन ऑर्डर बुक को मजबूती मिली है और अब यह टोटल 2250 करोड़ रुपये से ज्यादा की हो गई है। बता दें कि इलेक्ट्रिक के स्मार्ट मीटर्स एक्युरेशी के मामले में अव्वल हैं और इनमें रियल-टाइम रिमोट डेटा मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स हैं।
सालभर में आई 158.83% की जबरदस्त तेजी
कंपनी के शेयरों ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को 158.83% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर लिमिटेड के शेयर 5 जुलाई 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 60.05 रुपये के भाव पर थे। जो 4 जुलाई 2023 को बढ़कर 155.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 5 दिनों में 16.29% और महीनेभर में एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर के शेयर करीब 57 पर्सेंट चढ़े हैं।