फेंस सेक्टर की कंपनी कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली है। इस कंपनी के शेयर सोमवार को 8 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 1169.40 रुपए पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने सोमवार को 52 वीक का अपना नया हाई भी बनाया है। बता दें कि कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में यह जबरदस्त तेजी एक बड़े ऑर्डर की वजह से आई है। कंपनी को यूनाइटेड स्टेट नेवी (US Navy) के साथ मास्टर शिपयार्ड रिपेयर एग्रीमेंट (MSRA) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस एग्रीमेंट के तहत कोचीन शिपयार्ड में मिलिट्री सीलिफ्ट कंमाड के तहत अमेरिकी नेवल वेसेल्स की रिपेयरिंग हो सकेगी।
यह खबर भी पढ़ें:– एलपीजी गैस से लेकर क्रेडिट कार्ड तक, 1 अप्रैल से होने जा रहे ये बड़े बदलाव, आपकी जेब पर कितना पड़ेगा फर्क!
सालभर में कंपनी के शेयरों में आई तूफानी तेजी
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (Cochin Shipyard Ltd) के शेयरों में पिछले एस साल में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 380 फीसदी से अधिक चढ़ गए हैं। बता दें कि कंपनी के शेयर 10 अप्रैल 2023 को 243.68 रुपए पर थे। कंपनी के शेयर 8 अप्रैल 2024 को 1169.40 रुपए पर थे। कंपनी के शेयर 8 अप्रैल 2024 को 1169.40 रुपए पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 125% से अधिक की तूफानी तेजी देखने को मिली है। बता दें कि कंपनी के शेयर 9 अक्टूबर 2023 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 516.55 रुपए पर थे, जो कि अब 1169.40 रुपए पर पहुंच गए हैं। इस साल अब तक कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में 70 फीसदी से अधिक उछाल देखने को मिला है।
4 साल में 800% की तूफानी तेजी
बता दें कि कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (Cochin Shipyard Ltd) के शेयर पिछले चार साल में करीब 800% चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 9 अप्रैल 2020 को 129.75 रुपए पर थे। कोचीन शिपयार्ड के शेयर 8 अप्रैल 2024 को 1169.40 रुपए पर पहुंच गए हैं। वहीं पिछले 3 साल में कंपनी के शेयरों में 525 फीसदी का उछाल आया है। बता दें कि कंपनी ने कुछ दिनों पहले अपने शेयरों का बंटवारा किया है। कोचीन शिपयार्ड ने 10 रुपए फेस वैल्यू वाले शेयर को 5 रुपए फेसवैल्यू वाले शेयरों में बांटा है।